Jharkhand news: पशुपालन घोटाले मामले में दोषी बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सह राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आयी है. बुधवार को रिम्स में लालू यादव की कोरोना जांच हुई है. 15 फरवरी, 2022 को रांची के डोरंडा कोषागार मामले में दोषी पाये जाने के बाद जेल भेजे गये थे, पर स्वास्थ्य कारणों से इलाज के लिए रिम्स पहुंचे. हालांकि, लालू यादव दिल्ली और बिहार से होते हुए रांची के रिम्स पहुंचे हैं. इस कारण उनकी कोरोना जांच हुई है.
दोषी पाये जाने के बाद रिम्स के पेइंग वार्ड में 12 माह बाद एक बार फिर लालू यादव की इंट्री हुई है. रिम्स से लालू यादव को जनवरी 2021 में दिल्ली के एम्स में रेफर किया गया था. इसके बाद 15 फरवरी को डोरंडा कोषागार मामले में दोषी पाये जाने के बाद बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल से होते हुए रिम्स पहुंचे हैं.
रांची के बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल से रिम्स आये राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को पेइंग वार्ड के कमरा नंबर-11A में शिफ्ट किया गया है. इससे पहले भी लालू यादव पेइंग वार्ड में इलाजरत थे. यहीं से बेहतर इलाज के लिए लालू यादव एम्स गये थे.
Also Read: चारा घोटाले मामले को दबाने के लिए कैसे हुई थी कोशिश? बिहार के तत्कालीन वित्त सचिव तक को मिली थी ये धमकी
रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती चारा घोटाला मामले के दोषी लालू यादव के स्वास्थ्य जांच के लिए रिम्स के पांच विभागों के सीनियर डॉक्टरों का मेडिकल बोर्ड गठित हुआ है. इस मेडिकल बोर्ड में डाॅ विद्यापति, डॉ डीके झा, सीबी शर्मा, डॉ प्रकाश कुमार, डॉ प्रज्ञा पंत घोष, डॉ अरशद जमाल और डॉ प्रदीप भट्टाचार्य शामिल हैं. लालू यादव की स्वास्थ्य की जांच हर दिन होगी.
इधर, चारा घोटाला के एक अन्य आरोपी डॉ केएम प्रसाद को भी जांच रिपोर्ट के आधार पर रिम्स भेजा गया. डॉ प्रसाद पहले से ही डॉ सीबी सहाय की यूनिट में भर्ती हैं. सुनवाई के लिए मंगलवार को उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर जेल लाया गया था. जेल परिसर के अंदर एंबुलेंस में उनकी जांच की गयी थी.
Posted By: Samir Ranjan.