लालू यादव के स्वास्थ्य ने बढ़ायी डॉक्टरों की टेंशन, शुगर लेवल सामान्य से कम, जानें उनका नया डायट चार्ट
लालू के स्वास्थ्य दिन प्रतिदिन चिंता में डाल रही है, उनका शुगर लेवल समान्य से कम है. ऐसे में डॉक्टर उन्हें सुबह व दोपहर में इंसुलिन दे रहे हैं. साथ ही साथ उनका नया डायट चार्ट भी तैयार हो चुका है
Ranchi News, Lalu Yadav News रांची: रिम्स में भर्ती लालू प्रसाद के अनियंत्रित शुगर लेवल से डॉक्टरों की चिंता बढ़ गयी है. शुगर लेवल सामान्य नहीं हाेने का सीधा असर लालू प्रसाद की किडनी पर पड़ रहा है. ऐसे में डॉक्टर उन्हें सुबह व दोपहर में इंसुलिन और रात में टैबलेट दे रहे हैं. वहीं, तीन बार शुगर की जांच की जा रही है. जांच के आधार पर इंसुलिन का डोज निर्धारित किया जा रहा है.
डॉक्टरों की मानें, तो सुबह नाश्ता के समय लालू प्रसाद को 20 यूनिट इंसुलिन दी जाती है. वहीं, दोपहर में खाना खाने से पहले शुगर की जांच की जाती है. अगर शुगर लेवल बहुत ज्यादा नहीं रहता है, तो छह यूनिट इंसुलिन दी जाती है. वहीं, शुगर लेवल बढ़ा मिलता है, तो आठ से 10 यूनिट इंसुलिन दी जाती है.
रात में खाना खाने के बाद शुगर को नियंत्रित करने के लिए टैबलेट दिया जाता है. हालांकि, इलाज कर रहे डॉक्टर शुगर को अचानक कम नहीं होने देना चाहते हैं. क्योंकि, इससे हाइपोग्लैसिमिया में जाने का खतरा रहता है.
मछली के शौकीन हैं लालू, रोज चाहिए एक से दो पीस :
लालू प्रसाद की थाली में एक वक्त मछली शामिल रहती है. लालू मछली के शौकीन है. उन्हें सप्ताह में पांच से छह दिन एक से दो पीस मछली जरूर चाहिए. ऐसे में मछली को बंद कराना डॉक्टरों के लिए चुनौती है.
कम प्रोटीन और कम नमक वाला खाना दिया जा रहा
मेडिकल बोर्ड के निर्देश पर डायटीशियन कुमारी मीनाक्षी ने लालू प्रसाद का डायट चार्ट तैयार कर दिया है. 1600 कैलोरी का डायट निर्धारित किया गया है. इसमें कम प्रोटीन और कम नमक वाला खाना शामिल किया गया है.
यह है डायट चार्ट
सुबह : रोटी, सब्जी, दही
दोपहर : चावल, रोटी, दही, मूंग की दाल
शाम: चूड़ा व चाय, टोस्ट
रात : रोटी, सब्जी, खीर या एक कप दूध
लालू प्रसाद का शुगर अनियंत्रित रह रहा है. इसको लेकर चिंता है. 24 घंटे में तीन से चार बार शुगर की जांच की जाती है. दवा नहीं बढ़ायी गयी है, क्योंकि ज्यादा डोज देने पर हाइपोग्लाइसेमिया का खतरा है. सुबह का डोज निर्धारित है, लेकिन दोपहर में जांच के आधार पर इंसुलिन दी जाती है.
– डॉ विद्यापति, चेयरमैन, मेडिकल बोर्ड
Posted By: Sameer Oraon