Lalu Yadav Health Update: बिहार के पूर्व सीएम व राजद सुप्रीमो लालू यादव दिल्ली एम्स में इलाजरत हैं. उनकी तबीयत में सुधार है. परिजनों के मुताबिक पहले से उनके स्वास्थ्य में सुधार है. स्थिति काफी बेहतर है. इधर, लालू यादव के जल्द स्वस्थ होने को लेकर लोग ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं. झारखंड की राजधानी रांची के रिम्स स्थित शिव मंदिर में रुद्राभिषेक किया जा रहा है.
लालू यादव का स्वास्थ्य काफी बेहतर
झारखंड की राजधानी रांची में लालू यादव के बेहतर स्वास्थ्य के लिए ईश्वर से प्रार्थना और दुआओं का दौर जारी है. रिम्स के शिव मंदिर में उनके लिए भगवान शिव से प्रार्थना की जा रही है. रुद्राभिषेक कराया जा रहा है, ताकि वे जल्द स्वस्थ हो सकें. इधर, लालू यादव की बहू और तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री यादव उर्फ रचेल ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि AIIMS में चिकित्सकीय देखरेख में लालू यादव की तबीयत में काफी सुधार है. बिस्तर से उठकर बैठ पा रहे हैं और सहारा लेकर खड़े हो पा रहे हैं. आप सब की दुआओं से स्थिति काफी बेहतर है.
आप सब की दुआओं और AIIMS की अच्छी चिकित्सीय देख-रेख से आदरणीय श्री लालू प्रसाद जी की तबियत में काफ़ी सुधार है। अब आपके लालू जी बिस्तर से उठकर बैठ पा रहे हैं। सहारा लेकर खड़े हो पा रहे हैं।अपने मनोबल और आप सब की दुआओं की बदौलत लालू जी की स्थिति काफी बेहतर है
तस्वीरें आज सुबह की:- pic.twitter.com/uZPOGlMDcy
— Rofl_Yadav (@Roflrajshri) July 8, 2022
दिल्ली एम्स में भर्ती हैं लालू यादव
दिल्ली एम्स में भर्ती लालू यादव की हालत में सुधार है. पहले से इनकी स्थिति काफी बेहतर है. तीन दिन बाद उन्होंने गुरुवार को खिचड़ी भी खायी थी. पुत्र तेजस्वी यादव ने कहा था कि लालू यादव की तबीयत लगातार बेहतरी की ओर है. डॉक्टरों की निगरानी में इलाज चल रहा है. लालू प्रसाद को 6 जुलाई की रात एयर एंबुलेंस से पटना से नयी दिल्ली ले जाया गया था. 7 जुलाई को दिनभर उनकी जांच की गयी. इसके बाद उनका इलाज चल रहा है.
Also Read: झारखंड CM के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा समेत साहिबगंज व रांची में 17 ठिकानों पर ED की छापामारी
Posted By : Guru Swarup Mishra