Loading election data...

Lalu Yadav Health News Update : तबीयत बिगड़ने के बाद अब लालू प्रसाद यादव का कैसा है स्वास्थ्य, पढ़िए लेटेस्ट अपडेट

Lalu Yadav Health News Update, Jharkhand News, रांची न्यूज : झारखंड की राजधानी रांची के रिम्स में इलाजरत चारा घोटाला में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव की तबीयत बिगड़ने के बाद कल गुरुवार को उनकी कोरोना जांच करायी गयी. इसमें रैपिड एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आयी. इसके अलावा आरटीपीसीआर जांच के लिए सैंपल भेजा गया है. इसकी रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. इनके स्वास्थ्य पर डॉक्टरों की नजर है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2021 12:13 PM

Lalu Yadav Health Update, Lalu Prasad Yadav Health News, रांची न्यूज : झारखंड की राजधानी रांची के रिम्स में इलाजरत चारा घोटाला में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव की तबीयत बिगड़ने के बाद कल गुरुवार को उनकी कोरोना जांच करायी गयी. इसमें रैपिड एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आयी. इसके अलावा आरटीपीसीआर जांच के लिए सैंपल भेजा गया है. इसकी रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. इनके स्वास्थ्य पर डॉक्टरों की नजर है.

लालू प्रसाद की तबीयत कल गुरुवार की शाम को अचानक बिगड़ गयी थी. रिम्स के पेइंग वार्ड में इलाजरत लालू यादव को गुरुवार (21 जनवरी, 2021) की शाम सांस लेने में परेशानी होने लगी थी. जानकारी मिलते ही डॉक्टरों की टीम ने जांच की, तो उनका ऑक्सीजन लेवल कम पाया गया. इस दौरान कोरोना जांच की गयी. लालू प्रसाद यादव की तबीयत बिगड़ने से जुड़ी हर Hindi News से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

Also Read: Lalu Yadav Health Update : लालू प्रसाद यादव की तबीयत बिगड़ी, सांस लेने में हो रही है द‍िक्कत

Lalu Yadav Health News Update: लालू प्रसाद यादव की तबीयत बिगड़ने पर यूनिट इंचार्ज डॉ उमेश प्रसाद और डॉ डीके झा अपनी टीम के साथ कल पेइंग वार्ड पहुंचे थे. यहां उन्होंने लालू प्रसाद के स्वास्थ्य की जांच की, तो उनका ऑक्सीजन लेवल कम पाया. इसको देखते हुए लालू यादव की एक बार फिर कोरोना जांच की गयी. लालू यादव की तबीयत खराब होने की सूचना मिलते ही कल झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता उन्हें देखने के लिए रिम्स पहुंचे थे. रिम्स अधीक्षक डॉ विवेक कश्यप ने भी लालू यादव को देखने पहुंचे.

Also Read: Lalu Prasad : लालू यादव की मुश्किलें बढ़ीं, जेल मैनुअल उल्लंघन मामले में झारखंड सरकार के जवाब से हाईकोर्ट असंतुष्ट

Lalu Yadav Latest News: ऑक्सीजन लेवल कम होने पर लालू यादव की कोरोना जांच की गयी. रैपिड एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आयी. इसके अलावा RTPCR जांच के लिए सैंपल भेजा गया है. इसकी रिपोर्ट का इंतजार है. सांस लेने में तकलीफ होने का कारण छाती में संक्रमण बताया जा रहा है. चारा घोटाले में सजायाफ्ता होने के कारण रांची के बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल के जेल अधीक्षक को इसकी जानकारी दे दी गयी है.

Also Read: Fodder Scam : लालू प्रसाद की जमानत मामले में सीबीआई हाईकोर्ट में कर सकती है जवाब दाखिल

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version