Loading election data...

Lalu Yadav News : चारा घोटाले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद की जमानत पर झारखंड हाईकोर्ट में हुई सुनवाई, जवाब दाखिल करने के लिए CBI ने मांगा वक्त, अब इस तारीख को अगली सुनवाई

Lalu Yadav News, Fodder Scam Case, रांची न्यूज : बिहार के पूर्व सीएम व राजद अध्‍यक्ष लालू प्रसाद यादव की जमानत पर शुक्रवार को झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. इस दौरान सीबीआई ने जवाब दायर करने के लिए अदालत से वक्त मांगा. इसे अदालत ने स्वीकार कर लिया. अब 16 अप्रैल को दुमका कोषागार से अवैध निकासी से जुड़े चारा घोटाले में सुनवाई होगी. आपको बता दें कि गंभीर बीमारियों से ग्रस्‍त लालू प्रसाद यादव का इलाज दिल्ली के एम्स में चल रहा है. इससे पहले वे रांची के रिम्स में इलाजरत थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2021 1:59 PM
an image

Lalu Yadav News, Fodder Scam Case, रांची न्यूज : बिहार के पूर्व सीएम व राजद अध्‍यक्ष लालू प्रसाद यादव की जमानत पर शुक्रवार को झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. इस दौरान सीबीआई ने जवाब दायर करने के लिए अदालत से वक्त मांगा. इसे अदालत ने स्वीकार कर लिया. अब 16 अप्रैल को दुमका कोषागार से अवैध निकासी से जुड़े चारा घोटाले में सुनवाई होगी. आपको बता दें कि गंभीर बीमारियों से ग्रस्‍त लालू प्रसाद यादव का इलाज दिल्ली के एम्स में चल रहा है. इससे पहले वे रांची के रिम्स में इलाजरत थे.

चारा घोटाले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव की ओर से एक बार फिर झारखंड हाईकोर्ट से जमानत देने का आग्रह किया गया है. इससे पहले जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की अदालत ने दुमका कोषागार से अवैध निकासी मामले में दाखिल जमानत याचिका खारिज कर दी थी. सीबीआई की दलील को सही मानते हुए अदालत ने लालू की जमानत याचिका खारिज की थी.

Also Read: Jharkhand Crime News : महिला पुलिस के बेटे को दोस्तों ने चाकू मारा, रिम्स में भर्ती, दो आरोपी हिरासत में, मुख्य आरोपी फरार

आपको बता दें कि चारा घोटाला के चार मामलों में लालू प्रसाद यादव जेल की सजा काट रहे हैं. पिछले दिनों लालू प्रसाद की ओर से हाईकोर्ट में जमानत याचिका दाखिल कर सजा की आधी अवधि पूरी करने के आधार पर जमानत की गुहार लगाई गयी थी. लालू प्रसाद के अधिवक्ता देवर्षि मंडल के अनुसार 9 अप्रैल 2021 को दुमका कोषागार मामले में लालू प्रसाद की सजा की आधी अवधि पूरी हो रही है. रांची की सीबीआइ कोर्ट ने दुमका कोषागार मामले में लालू यादव को सात साल की सजा सुनाई है. झारखंड हाईकोर्ट में चारा घोटाले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद की जमानत पर सुनवाई होने तथा Hindi News से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Exit mobile version