11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालू के बेटे तेज प्रताप यादव पर लॉकडाउन उल्लंघन का केस दर्ज

लॉकडाउन उल्लंघन को लेकर बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के पुत्र तेज प्रताप यादव के खिलाफ शुक्रवार को चुटिया थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी. शहर अंचल अधिकारी प्रकाश कुमार की लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

रांची : लॉकडाउन उल्लंघन को लेकर बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के पुत्र तेज प्रताप यादव के खिलाफ शुक्रवार को चुटिया थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी. शहर अंचल अधिकारी प्रकाश कुमार की लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. अंचल अधिकारी ने लिखा है कि वह 27 अगस्त की रात स्टेशन रोड स्थित होटल में जांच करने पहुंचे थे.

जांच के दौरान जब वह कमरा नंबर 507 में पहुंचे, तब पाया कि बिना पूर्व सूचना व अनुमति के तेजप्रताप यादव व अन्य लोग ठहरे हुए हैं. उनके पास किसी सक्षम पदाधिकारी की अनुमति नहीं थी. साथ ही 14 दिनों के होम कोरेंटिन के नियम का पालन किये बिना ही वह शुक्रवार सुबह 9:30 बजे अपने पैतृक आवास बिहार चले गये.

प्राथमिकी में अंचल अधिकारी ने लिखा है कि यह कोरोना संक्रमण काल में सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम का स्पष्ट उल्लंघन है. शिकायत के आधार पर आइपीसी की धारा-188, 269, 270 और 34 लगायी गयी है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. गौरतलब है कि तेज प्रताप बुधवार देर रात करीब तीन बजे स्टेशन रोड स्थित होटल में अपने काफिले के साथ पहुंचे थे.

गुरुवार की देर रात भी अंचल अधिकारी शहर की शिकायत पर चुटिया थाना में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. लेकिन प्राथमिकी में उन्होंने होटल के मैनेजर दुष्यंत कुमार और मालिक को आरोपी बनाया था. इस बात पर कि सरकारी आदेश का उल्लंघन कर होटल में तेज प्रताप को ठहराया गया. तब मामले में तेज प्रताप को आरोपी नहीं बनाया गया था.

  • 14 दिनों के होम कोरेंटिन के नियम का पालन किये बिना ही वह बिहार चले गये

  • किसी सक्षम अधिकारी की अनुमति के बिना ही होटल में ठहरे थे तेजप्रताप और अन्य लोग

Post by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें