24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लांस नायक का मनाया गया शहादत दिवस

जम्मू के बारामूला सेक्टर में शहीद हुए शहीद लांस नायक राजकुमार महतो का 20वां शहादत दिवस मंगलवार को मासू स्थित मंझिलाटोली में मनाया गया.

अनगड़ा. जम्मू के बारामूला सेक्टर में शहीद हुए शहीद लांस नायक राजकुमार महतो का 20वां शहादत दिवस मंगलवार को मासू स्थित मंझिलाटोली में मनाया गया. शहीद की प्रतिमा पर पूर्व सांसद रामटहल चौधरी, पूर्व विधायक रामकुमार पाहन, भाजपा नेता रंधीर चौधरी, जिप सदस्य राजेंद्र शाही मुंडा, पंसस मदरा मुंडा, मुखिया कविता देवी सहित शहीद की माता देवमंती देवी, पत्नी जयप्रभा महतो व भाई अमरनाथ महतो ने माल्यार्पण किया. पूर्व सांसद ने कहा कि राजकुमार देश के लिए शहीद होकर देशवासियों के हृदय में बस गये हैं. इनके शहादत पर पूरे राज्य को गर्व है. इस अवसर पर मासू पतरा खेल मैदान का नामकरण शहीद राजकुमार महतो के नाम से किया गया. अतिथियों ने शहीद की मां और विरांगना को सम्मानित किया. विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. मौके पर शहीद स्मारक कमेटी के विष्णु महतो, कारीनाथ महतो, प्रधान देवराज पहान, अजीत महतो, जगरनाथ महतो, कृष्णा करमाली, मोहन महतो, मुलू महतो, बृजलाल महतो, सूरज महतो, विशेश्वर मुंडा, तेजनाथ महतो, गोपाल महतो, अगमलाल महतो, रामनाथ महतो सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें