रांची. रांची स्मार्ट सिटी में चौथे चरण की नीलामी में पांच निवेशकों को जमीन आवंटित की गयी है. स्कूल के लिए आरक्षित लगभग नौ एकड़ का प्लॉट मानवीय वैभव विकास न्यास को आवंटित किया गया है. यह न्यास पटना में ज्ञान निकेतन के नाम से स्कूल चलाता है. वहीं, इक्फाई यूनिवर्सिटी को टेक्निकल कॉलेज के लिए 10 एकड़ और राइट पाथ फाउंडेशन जेवी को मेडिकल काॅलेज के लिए आठ एकड़ जमीन दी गयी है. इसके अलावा वेंचर स्किल को इंस्टीट्यूट के लिए चार एकड़ और अनंता रियलिटी काे मिक्स यूज के लिए तीन एकड़ जमीन आवंटित की गयी है. स्मार्ट सिटी में अब तक हुई नीलामी में कुल 16 निवेशकों को जमीन आवंटित की गयी है. सबसे पहले मार्च 2021 में जमीन की ऑनलाइन नीलामी में कुल सात बिल्डरों को नौ प्लॉट आवंटित किये गये थे. इसके बाद हुई दो फेज की नीलामी में केवल दो निवेशकों को जमीन का आवंटन किया जा सका था. अब चौथे फेज में पांच निवेशकों को जमीन दी गयी है. अब तक आठ निवेशकों को जमीन की रजिस्ट्री की गयी है. रांची स्मार्ट सिटी में बहुमंजिली इमारतें खड़ी करने की तैयारी की जा रही है. पहले चरण में यहां 52.19 एकड़ जमीन पर लगभग पांच हजार फ्लैट का निर्माण किया जायेगा. स्मार्ट सिटी में जमीन की ऑनलाइन नीलामी के पहले फेज में जमीन हासिल करने वाले छह बिल्डरों ने भवन निर्माण के लिए नक्शा की स्वीकृति मांगी है. इसके लिए नगर विकास विभाग में नक्शा डाल दिया गया है. नक्शों को स्वीकृति मिलने के बाद इसी साल काम शुरू होने की उम्मीद है. निर्माण कार्य पूरा करने में दो वर्षों तक का समय लग सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है