Loading election data...

झारखंड की राजधानी रांची में एक अगस्त से महंगे होंगे जमीन व फ्लैट, अधिकतम 10 फीसदी वृद्धि का है प्रावधान

जानकारी के अनुसार, सरकारी दर में अधिकतम 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने का प्रावधान है. प्रत्येक दो वर्ष पर शहरी क्षेत्र व ग्रामीण क्षेत्र में जमीन, फ्लैट व मकान का सरकारी मूल्य बढ़ाया जाता है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 1, 2023 6:46 AM

रांची: रांची शहर व आसपास के इलाकों में जमीन व फ्लैट एक अगस्त से महंगे हो जायेंगे. जमीन व फ्लैट की सरकारी दर के निर्धारण की कार्रवाई जल्द शुरू होगी. इसके बाद रांची के 53 वार्ड व 13 मौजा में नयी दर प्रभावी होगी. 31 जुलाई तक पुरानी दर पर जमीन व फ्लैट की रजिस्ट्री होती रहेगी.

1 अगस्त से नयी दर होगी लागू

बताया जाता है कि सर्वे के बाद एक अगस्त से रांची के 53 वार्ड व 13 मौजा (कांके, अरसंडे, खलारी, चौड़ी, टुंडुल, टाटी, आरा, बरगावां, इरबा, रातू, राय, विश्रामपुर व मुरी) में नयी दर प्रभावी होगी. एक अगस्त 2021 को लागू (वर्तमान सरकारी दर) दर के आधार पर 31 जुलाई तक जमीन व फ्लैट की रजिस्ट्री होती रहेगी.

Also Read: हूल दिवस पर सीएम हेमंत सोरेन की जेन नेक्स्ट ई-हॉस्पिटल सिस्टम की सौगात, विशेषज्ञ डॉक्टर से ले सकेंगे परामर्श

अधिकतम 10 प्रतिशत बढ़ोत्तरी का प्रावधान

जानकारी के अनुसार, सरकारी दर में अधिकतम 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने का प्रावधान है. प्रत्येक दो वर्ष पर शहरी क्षेत्र व ग्रामीण क्षेत्र में जमीन, फ्लैट व मकान का सरकारी मूल्य बढ़ाया जाता है. न्यूनतम मूल्य मार्गदर्शिका नियमावली राज्य सरकार ने 1995 में लागू की थी, जिसमें वर्ष 2012 में संशोधन किया गया था.

Also Read: पीएम नरेंद्र मोदी ने हूल दिवस पर क्रांतिकारियों को किया नमन, बोले-पराक्रमियों के शौर्य की दिलाता है याद

Next Article

Exit mobile version