जमीन का कारोबार करना अब नहीं है सुरक्षित, राज्य बनने के बाद अब तक जमीन विवाद में हुई 350 हत्या
झारखंड बनने के बाद अब तक जमीन विवाद में हुई 350 हत्या
land dispute in jharkhand, land dispute murder cases in jharkhand रांची : जमीन का कारोबार राजधानी और आसपास के इलाके में जानलेवा बनता जा रहा है़ इसका मुख्य कारण एक ही जमीन पर कई कारोबारियों की नजर का होना है़ कारोबारी जमीन मालिक से कम दाम में जमीन खरीद कर अधिक दाम पर बेचते है़ं फिर उसी जमीन पर दूसरे कारोबारी की नजर पड़ जाती है. नतीजतन विवाद हाेता है और शुरू होता है
खूनी खेल़ यही वजह है कि झारखंड बनने के बाद रांची में जमीन विवाद में अब तक लगभग 350 लोगों की हत्या हो चुकी है़ पुलिस भी जमीन विवाद में निषेधाज्ञा (144 ) तथा 107 लगा कर निश्चिंत हो जाती है, लेकिन विवाद चलता रहता है और दोनों पक्ष एक दूसरे को रास्ते से हटाने में लगे रहते हैं. इसका उदाहरण यह है कि जमीन को लेकर अधिवक्ता से लेकर जेएमएम नेता तक की हत्या हो चुकी है़
रातू में जमीन विवाद में 14 दिन के अंदर हुई थी दो हत्या :
उल्लेखनीय है कि राजधानी में रातू में जमीन विवाद के कारण 14 दिन में दो हत्या हुई थी़ 30 दिसंबर 2019 को जमीन कारोबारी कमलेश दुबे की हत्या हुई थी़ लोहरदगा के संतोष यादव से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. उसी विवाद में संतोष ने दो शूटर को सुपारी देकर कमलेश दुबे की हत्या करा दी थी़
बाद में 21 जनवरी को दोनों शूटर की गिरफ्तारी हुई थी़ इसके बाद 13 जनवरी 2020 को बिजुलिया में एडचोरो निवासी इम्तियाज अंसारी को बाइक सवार पांच अपराधियों ने गोली मार दी थी़ उसी प्रकार कांके के सर्वाेदय नगर निवासी अधिवक्ता सह जमीन कारोबारी रामप्रवेश सिंह की हत्या की गयी थी.
कब-कब हुई जमीन करोबारी की हत्या
21 जून 2020- जगन्नाथपुर में कोइरी मुहल्ला में गेंदा साव के शूटर राकेश साहू उर्फ बउआ साव की हत्या़
13 जनवरी 2020 – रातू थाना क्षेत्र में इम्तियाज अंसारी की गोली मारकर हत्या़
30 दिसंबर 2019 – रातू में जमीन कारोबारी कमलेश दुबे की हत्या़
21 दिसंबर 2019 – मांडर के मुड़मा में जेएमएम नेता सुबोधनंद तिवारी की हत्या़
09 दिसंबर 2019 – कांके के सर्वोदय नगर में अधिवक्ता व जमीन कारोबारी रामप्रवेश सिंह की हत्या़
04 नवंबर 2019 – नामकुम थाना क्षेत्र के राजा उलातू में जमीन कारोबारी राजेश नायक की हत्या़
03 अक्तूबर 2019 – नगड़ी में जमीन कारोबारी मनोज मिंज की गोली मार हत्या़
19 अप्रैल 2019- नगड़ी थाना क्षेत्र के सपारोम पंचायत स्थित नया सराय में पूर्व उप मुखिया प्रकाश तिग्गा की गोली मारकर हत्या़
Posted By : Sameer Oraon