14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : निवारणपुर में मिली जमीन, पाइलिंग का काम शुरू

नयासराय आरओबी का काम तेज हो गया है. इसे जनवरी के अंत तक पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है. हर दिन पथ विभाग के इंजीनियरों की टीम कार्य स्थल पर पहुंच रही है, ताकि कार्य प्रगति बेहतर हो सके.

रांची : सिरमटोली-मेकन फ्लाइओवर निर्माण की सारी अड़चनें दूर हो गयी हैं. निवारणपुर में जमीन को लेकर जो समस्याएं थीं, उसे भी सुलझा लिया गया है. जिला प्रशासन ने वहां स्थित अपार्टमेंट के पास की जमीन भी उपलब्ध करा दी है. साथ ही पाइलिंग का काम भी शुरू हो गया है. यहां पर जमीन उपलब्ध नहीं होने और पक्की संरचना को हटाने का आदेश नहीं मिलने के कारण पाइलिंग का काम नहीं हो रहा था. अब यहां पर दोनों पाइलिंग हो सकेगी. इसका काम हो जाने के बाद निवारणपुर से लेकर रेलवे लाइन की दूसरी ओर पटेल चौक तक स्टे ब्रिज निर्माण का रास्ता साफ हो जायेगा. रेलवे ने पहले ही इसके लिए अनुमति दे दी है. राजेंद्र चौक से मौजूदा ओवरब्रिज पर कुछ आगे तक स्टे ब्रिज तैयार करना है. इसके लिए भी संरचना तैयार कर ली गयी है. स्टे ब्रिज का काम हो जाने के बाद यह परियोजना मूर्त रूप ले लेगी. केवल डाउन और अप रैंप तैयार करना बाकी रहेगा.

पोस्ट ऑफिस की लेनी है जमीन : अभी इस परियोजना के लिए केवल डोरंडा पोस्ट ऑफिस की जमीन लेनी है. उक्त जमीन अभी तक परियोजना के लिए हैंडओवर नहीं हुई है. इसके लिए प्रक्रिया की जा रही है.

नयासराय आरओबी का काम तेज, पाइपलाइन शिफ्ट

नयासराय आरओबी का काम तेज हो गया है. इसे जनवरी के अंत तक पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है. हर दिन पथ विभाग के इंजीनियरों की टीम कार्य स्थल पर पहुंच रही है, ताकि कार्य प्रगति बेहतर हो सके. दो दिनों से यहां पानी की पाइपलाइन को शिफ्ट करने का काम किया जा रहा है. रविवार को भी इसका काम जारी रहा. इसके लिए पथ निर्माण विभाग के इंजीनियरों के साथ जुडको के अधिकारी भी कार्य स्थल पर पहुंचे. नयासराय आरओबी से होकर ही सड़क विधानसभा, हाइकोर्ट, सचिवालय आदि की ओर जाती है. अभी आरओबी नहीं बने होने के कारण गाड़ियों को रेलवे लाइन पार कर आना-जाना पड़ रहा है. इससे गाड़ियां जाम में फंस रही हैं. इसका काम पांच साल पहले शुरू कराया गया था, लेकिन जमीन नहीं मिलने के कारण काम अधूरा रह गया था. अब जाकर कुछ माह से इसका काम दूसरे ठेकेदार को दिया गया है.

Also Read: झारखंड: संजय पाहन हत्याकांड का रांची पुलिस ने किया खुलासा, पत्नी समेत आठ अरेस्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें