रांची. रांची जिले के ग्रामीण इलाकों में जमीन, मकान (कच्चा और पक्का) और फ्लैट महंगे हो गये हैं. इसमें सात से लेकर 10 फीसदी तक की वृद्धि की गयी है. नयी दर एक अगस्त से लागू हो जायेगी. अब नयी दर पर ही रजिस्ट्री होगी. उपायुक्त सह जिला निबंधक राहुल कुमार सिन्हा ने जिला अवर निबंधक रांची वैभव मणि त्रिपाठी के प्रस्ताव पर स्वीकृति प्रदान कर दी है.
अभिलेख और नयी दर एनआइसी के पोर्टल पर अपलोड
इससे संबंधित अभिलेख और नयी दर को एनआइसी के पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है. उल्लेखनीय है कि प्रति दो वर्ष पर ग्रामीण इलाकों में जमीन, मकान और फ्लैट की दर को प्रति डिसमिल पुनरीक्षित किया जाता है. नयी पुनरीक्षित दर के अनुसार, रांची जिला के 1,309 गांव में जमीन और मकान की सरकारी दर बढ़ गयी है. जिला निबंधन कार्यालय द्वारा बताया गया है कि ग्रामीण क्षेत्रों में 2,024 डुप्लेक्स और अपार्टमेंट हैं. वहीं, 1176 पक्का मकान हैं. इसके अलावा 735 कच्चा मकान हैं. इधर, आरआरडीए इलाकों में डुप्लेक्स बिल्डिंग और अपार्टमेंट की संख्या 2,222 है. वहीं, पक्का मकान 1,357 और कच्चा मकान 850 हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है