Loading election data...

रांची में फ्लैट और जमीन खरीदने में अब छूटेंगे पसीने, 53 वार्ड और 13 मौजा में कीमत 10 फीसदी तक महंगी

नयी दर पर उपायुक्त सह जिला निबंधक राहुल कुमार सिन्हा की स्वीकृति के लिए भेज दी गयी है. नयी पुनरीक्षित दर एक अगस्त से लागू हो जायेगी. नयी दर के आधार पर रजिस्ट्री में क्रेता को स्टांप व निबंधन शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | July 28, 2023 11:59 AM

रांची: राजधानी रांची के 53 वार्ड तथा शहर के आसपास के इलाकों के 13 माैजा में जमीन, फ्लैट व मकान महंगे हो गये हैं. औसतन 10 प्रतिशत तक वृद्धि की गयी है. आवासीय अन्य सड़क (मुहल्ले की सड़क) से 20 प्रतिशत अधिक आवासीय मुख्य सड़क का मूल्य निर्धारित किया गया है. वहीं कॉमर्शियल का रेट दोगुना तय किया गया है.

अवर निबंधन कार्यालय द्वारा 53 वार्ड व आसपास के 13 मौजा (कांके, अरसंडे, खलारी, चौड़ी, टुंडुल, टाटी, आरा, बरगावां, इरबा, रातू, राय, विश्रामपुर व मुरी) में नयी पुनरीक्षित दर को लगभग तैयार कर लिया गया है. रांची शहरी क्षेत्र के अलावा बुंडू शहरी क्षेत्र के 13 वार्ड में भी जमीन व मकान के मूल्य में बढ़ोतरी की गयी है.

नयी दर पर उपायुक्त सह जिला निबंधक राहुल कुमार सिन्हा की स्वीकृति के लिए भेज दी गयी है. नयी पुनरीक्षित दर एक अगस्त से लागू हो जायेगी. नयी दर के आधार पर रजिस्ट्री में क्रेता को स्टांप व निबंधन शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा. उल्लेखनीय है कि एक अगस्त 2021 को जमीन, फ्लैट व मकान की सरकारी दर लागू की गयी थी, जिसके आधार पर 31 जुलाई तक रजिस्ट्री की जायेगी. प्रत्येक दो वर्ष पर शहरी क्षेत्र व ग्रामीण क्षेत्र में जमीन, फ्लैट व मकान का सरकारी मूल्य बढ़ाया जाता है. ‘न्यूनतम मूल्य मार्गदर्शिका नियमावली’ के अनुसार सरकारी दर में अधिकतम 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने का प्रावधान है.

नगर आवासीय जमीन पुराना

निगम (अन्य रोड) रेट

वार्ड प्रस्तावित रेट

वार्ड एक 4,50,583 429127

वार्ड दो 503850 479857

वार्ड तीन 353550 327361

वार्ड चार 350680 318800

वार्ड पांच 348791 332182

वार्ड छह 286120 272495

वार्ड सात 464291 425719

वार्ड आठ 401168 382065

वार्ड नाै 310993 296184

वार्ड 10 401168 382065

वार्ड 15 870979 806462

वार्ड 17 846785 806462

वार्ड 25 627516 570469

Next Article

Exit mobile version