Loading election data...

Jharkhand: जमीन घोटाला से पहले ACB IAS छवि रंजन पर इस मामले में दर्ज कर चुकी है केस, पूछताछ भी हुई थी

छवि रंजन को लकड़ी कटाई केस में नामजद नहीं किया गया था. बाद में एसीबी को केस ट्रांसफर किया गया. एसीबी ने जांच के दौरान छवि रंजन से पूछताछ भी की थी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 5, 2023 9:38 AM

कोडरमा जिला परिषद से सागवान व शीशम का पेड़ कटवाने के मामले में आइएएस छवि रंजन के खिलाफ एसीबी पहले ही भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की अदालत में चार्जशीट कर चुकी है. वर्ष 2015 में कोडरमा डीसी रहते छवि रंजन ने पेड़ कटवाई थी. उस वक्त उन पर आरोप लगा था कि उन्होंने बिना सरकार की अनुमति के कोडरमा जिला परिषद परिसर से पांच सागवान व एक शीशम का पेड़ कटवा लिया था.

इसको लेकर मरकच्चो थाना में मामला भी दर्ज हुआ था. हालांकि छवि रंजन को केस में नामजद नहीं किया गया था. बाद में एसीबी को केस ट्रांसफर किया गया. एसीबी ने जांच के दौरान छवि रंजन से पूछताछ भी की थी. बयान और अन्य साक्ष्य के आधार पर एसीबी के अधिकारी इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि छवि रंजन के निर्देश पर ही पेड़ की कटाई हुई थी.

पेड़ कटवाने के बाद उसे जिस आरा मिल में चीरा गया था, वहां के लोगों से एसीबी के अधिकारियों ने बयान लिया था. इसके आधार पर एसीबी ने केस के अनुसंधान में आइएएस छवि रंजन को दोषी पाया था. इसके बाद मामले में उनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया गया था. लेकिन चार्जशीट से पहले एसीबी द्वारा मुकदमा चलाने की अनुमति नहीं ली गयी थी. इसके बिना ही आरोप पत्र समर्पित कर दिया गया था.

Next Article

Exit mobile version