20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन घोटाला मामले में प्रेम प्रकाश को ईडी ने लिया 5 दिनों की रिमांड पर, 16 अगस्त को होगी अदालत में पेशी

जालसाज अफसर अली और उसके सहयोगियों ने मिलकर बरियातू के चेशायर होम रोड स्थित खाता नंबर-37, प्लाट नंबर-28 की एक एकड़ जमीन का फर्जी डीड बनाया

लैंड स्कैम मामले में इडी की विशेष अदालत ने शुक्रवार को प्रेम प्रकाश (पीपी) को पांच दिनों की रिमांड की मंजूरी दी है. इडी ने प्रेम प्रकाश को जमीन घोटाले मामले में गिरफ्तार किया है. उसे गुरुवार से ही इडी ने रिमांड पर ले लिया. रिमांड अवधि शुक्रवार से शुरू हो गयी़ उसे 16 अगस्त को अदालत में पेश किया जायेगा. इस दौरान इडी की ओर विशेष लोक अभियोजक शिव कुमार काका और रमित सत्येंद्र तथा प्रेम प्रकाश की ओर से विक्रांत सिन्हा व स्नेह सिंह ने बहस की. मनी लाउंड्रिंग मामले के आरोप में जेल में बंद प्रेम प्रकाश को इडी ने लैंड स्कैम मामले में रिमांड पर लिया है. प्रोडक्शन वारंट जारी होने के बाद शुक्रवार को उसे इडी के विशेष न्यायाधीश दिनेश राय की अदालत में पेश किया गया.

यह है मामला :

जालसाज अफसर अली और उसके सहयोगियों ने मिलकर बरियातू के चेशायर होम रोड स्थित खाता नंबर-37, प्लाट नंबर-28 की एक एकड़ जमीन का फर्जी डीड बनाया. उस डीड में गंगाधार राय को जमीन का मालिक बना दिया गया. बाद में इम्तियाज व भरत कुमार ने उसके उत्तराधिकारी राजेश राय से पावर ऑफ अटॉर्नी ले ली. इन दोनों जमीन पुनीत भार्गव को 1़ 78 करोड़ रुपये में जमीन बेच दी.

बाद में पुनीत भार्गव ने यह जमीन 1़ 80 करोड़ रुपये में विष्णु अग्रवाल को बेच दी. इडी को जांच में यह भी पता चला है कि पुनीत भार्गव के शिवा फेबकॉन के नाम पर विष्णु अग्रवाल ने उक्त रुपये दिये. बाद में विष्णु अग्रवाल की कंपनी आदर्श हाइट्स के खाते 1़ 01 करोड़ रुपये प्रेम प्रकाश की कंपनी जैमिनी इंटरप्राइजेज खाते में डाले गये. उसे इस पूरे मामले को सेटल करने के लिए यह रुपये दिये गये.

सेना की जमीन खरीद-बिक्री में भी पीपी की भूमिका :

इडी को जांच में पता चला है कि मोरहाबादी वाली सेना के कब्जेवाली 4़ 55 एकड़ जमीन की खरीद-बिक्री में भी पीपी की मुख्य भूमिका रही है. आइएएस अधिकारी छवि रंजन व अन्य अधिकारियों की मिलीभगत से मोरहाबादी में सेना के कब्जेवाली 4़ 55 एकड़ जमीन अमित अग्रवाल की कंपनी जगतबंधु टी स्टेट कंपनी ने खरीदी थी. इसमें पीपी ने सभी अफसरों को मैनेज किया था. लैंड स्कैम में उक्त सारी बातों को देखते हुए इडी ने इस मामले में पीपी को गिरफ्तार किया और रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी.

विष्णु अग्रवाल की रिमांड अवधि फिर तीन दिन बढ़ी

जमीन घोटाले मामले में गिरफ्तार व्यवसायी विष्णु अग्रवाल की रिमांड अवधि तीन दिन बढ़ गयी है. रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद शुक्रवार को इडी की विशेष अदालत में पेश किया गया. इसके बाद इडी के अधिवक्ता ने फिर से विष्णु अग्रवाल को रिमांड पर लेकर पूछताछ की इजाजत मांगी. विष्णु अग्रवाल के अधिवक्ता ने इसका विरोध किया. दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद इडी के विशेष न्यायाधीश दिनेश राय की अदालत ने विष्णु अग्रवाल को फिर से तीन दिनों की रिमांड की मंजूरी दे दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें