28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिमांड के पहले दिन पूछताछ में सवालों को टालते रहे छवि रंजन, आज ईडी ऑफिस में हाजिर होंगे विष्णु अग्रवाल

फर्जी दस्तावेज के सहारे जमीन की खरीद-बिक्री के मामले में ईडी ने व्यापारी विष्णु अग्रवाल को दूसरी बार समन जारी कर आठ मई को पूछताछ के लिए हाजिर होने का निर्देश दिया. पहली बार समन मिलने के बाद विष्णु अग्रवाल ने ईडी को अपने बीमार होने की सूचना भेजी थी.

रांची: दस्तावेज में जालसाजी कर जमीन की खरीद-बिक्री में मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच और कार्रवाई जारी है. इसी क्रम में ईडी के अधिकारियों ने निलंबित आईएएस छवि रंजन को रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. रिमांड के पहले दिन ईडी के अधिकारियों ने छवि रंजन से रजिस्ट्रार के दायित्वों, कार्य प्रणाली के अलावा प्रेम प्रकाश, अमित अग्रवाल और विष्णु अग्रवाल से मुलाकात से संबंधित सवाल पूछे. इस बीच विष्णु अग्रवाल को पूछताछ के लिए ईडी के दफ्तर में आठ मई को हाजिर होना है. इधर, पीएमएलए कोर्ट द्वारा जारी आदेश के आलोक में साहिबगंज पुलिस ने मनी लाउंड्रिंग के फरार आरोपी दाहू यादव और उसके भाई सुनील यादव के सिर्फ एक ठिकाने पर कुर्की-जब्ती की. शेष ठिकानों को छोड़ दिया गया.

गौरतलब है कि इडी ने पूछताछ के लिए निलंबित आइएएस छवि रंजन को सात से 12 मई तक रिमांड पर लिया है. रविवार दिन के करीब 11:30 बजे इडी के अधिकारी छवि रंजन को जेल से अपने कार्यालय ले गये और पूछताछ शुरू की. जिले के उपायुक्त रजिस्ट्रार भी होते हैं. सब रजिस्ट्रार को रजिस्ट्रार की शक्तियां प्रत्यायोजित रहती हैं. सब रजिस्ट्रार पर रजिस्ट्रार का पूर्ण नियंत्रण रहता है. इसके मद्देनजर रिमांड के पहले दिन छवि रंजन से रजिस्ट्रार की शक्तियां, कार्य प्रणाली, सब रजिस्ट्रार के कार्यों के निरीक्षण आदि से संबंधित सवाल पूछे गये. इसके बाद उनसे प्रेम प्रकाश, अमित अग्रवाल और विष्णु अग्रवाल आदि से जुड़े सवाल पूछे गये. इडी के अधिकारियों ने यह जानना चाहा कि उन्होंने इन व्यक्तियों की कारगुजारियों और संबंधों के बारे में सुना था या नहीं? कभी उनके मिले थे या नहीं? मिलने के क्या कारण थे? सूत्रों के अनुसार, छवि रंजन इन सवालों को टालने की कोशिश करते रहे. लेकिन, उन्हें पूरी कामयाबी नहीं मिल सकी. पूछताछ के बाद उनका बयान दर्ज किया गया.

Also Read: जमीन घोटाला: रांची के पूर्व डीसी व समाज कल्याण निदेशक छवि रंजन सस्पेंड, अधिसूचना जारी

इधर, फर्जी दस्तावेज के सहारे जमीन की खरीद-बिक्री के मामले में ईडी ने व्यापारी विष्णु अग्रवाल को दूसरी बार समन जारी कर आठ मई को पूछताछ के लिए हाजिर होने का निर्देश दिया. पहली बार समन मिलने के बाद विष्णु अग्रवाल ने ईडी को अपने बीमार होने की सूचना भेजी थी. इसके बाद इडी ने उन्हें आठ मई को हाजिर होने का निर्देश दिया था. दूसरी बार जारी समन के बाद विष्णु अग्रवाल की ओर से रविवार तक ईडी को कोई सूचना नहीं भेजी गयी है. इस व्यापारी ने चेशायर होम रोड की एक एकड़ जमीन खरीदी है. जमीन की खरीद-बिक्री दस्तावेज में जालसाजी करने के बाद की गयी है. इस खरीद-बिक्री में रांची के तत्कालीन उपायुक्त की महत्वपूर्ण भूमिका है. विष्णु अग्रवाल ने इसी भूमिका के बदले उन्हें गोवा की सैर करवायी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें