भूमि घोटाला मामले में कमलेश सिंह को प्रवर्तन निदेशालय का समन, 19 जुलाई को बुलाया
Land Scam: भूमि घोटाला मामले में कमलेश सिंह को प्रवर्तन निदेशालय ने समन भेजा है. 19 जुलाई को ईडी जोनल मुख्यालय में पूछताछ के लिए हाजिर होने को कहा गया है.
Land Scam: रांची में भूमि घोटाला मामले में जमीन कारोबारी कमलेश सिंह को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने समन भेजा है. कमलेश सिंह को 19 जुलाई को ईडी के रांची स्थित जोनल मुख्यालय में पूछताछ के लिए हाजिर होने को कहा गया है.
कांके के चामा गांव में ईडी अधिकारियों ने की शिकायत की जांच
कमलेश सिंह पर आरोप है कि कांके प्रखंड के चामा गांव में उसने बड़ी संख्या में लोगों की जमीन पर कब्जा कर रखा है. 50 ग्रामीणों ने इसकी शिकायत कर रखी है. शुक्रवार (12 जुलाई) को कमलेश को समन जारी करने से पहले ईडी की टीम ने चामा गांव जाकर ग्रामीणों की शिकायत का सत्यापन किया था. टीम ने ग्रामीणों से पूछताछ के बाद जमीन पर जारी निर्माण कार्य बंद करवा दिया था.
कांके अंचल के सीओ और सीआई के मोबाइल फोन जब्त
ईडी के अधिकारियों ने ग्रामीणों से बातचीत करने के बाद राजधानी रांची के कांके के अंचल कार्यालय में भी धावा बोला. वहां अंचल अधिकारी (सीओ) और अंचल निरीक्षक (सीआई) से पूछताछ की थी. दोनों के मोबाइल फोन भी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने जब्त कर लिए थे. ईडी के अधिकारियों का कहना है कि सीओ के मोबाइल फोन में जमीन के कारोबार से जुड़े लेन-देन के सबूत मिले हैं.
कमलेश के ठिकाने से मिले थे 1 करोड़ नकद और 100 कारतूस
कमलेश को केंद्रीय एजेंसी की ओर से इसके पहले भी कई बार समन भेजा जा चुका है. कमलेश सिंह अब तक ईडी के समक्ष पूछताछ के लिए हाजिर नहीं हुआ. जून में ईडी की टीम ने कमलेश के कांके रोड के चांदनी चौक स्थित फ्लैट में छापेमारी की थी. उसके फ्लैट से 1 करोड़ रुपए नकद और 100 कारतूस बरामद हुए थे. इस मामले में उसके खिलाफ कांके थाना में ईडी के आग्रह पर आर्म्स एक्ट में प्राथमिकी दर्ज की गई है.
Also Read
Ranchi Land Scam: जमीन घोटाला मामले की जांच करने एनआईसी पहुंची ईडी की टीम
जमीन घोटाला मामले में ईडी ने तेज की कार्रवाई, झामुमो नेता समेत 10 लोगों के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट