रांची की तरह देवघर में भी जमीन घोटाला, सीबीआई व ईडी करे जांच, बोले बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी
भाजपा नेता ने कहा है कि देवघर में हो रहे जमीन घोटाले का गोरखधंधों का अंतरराज्यीय संबंध रांची की तरह बंगाल से है. इस घोटाले में पूर्व में पदस्थापित कई अंचलाधिकारी और वर्तमान में पदस्थापित अंचलाधिकारी सहित कई बड़े-बड़े पदाधिकारियों की भूमिका है. इसकी जांच जरूरी है.
रांची: भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि रांची की तरह देवघर में भी बड़े पैमाने पर जमीन घोटाला हुआ है. देवघर में भूमाफिया सक्रिय हो गये हैं. जमीन घोटाले का गाेरखधंधा चल रहा है. सीबीआई और ईडी देवघर में दस्तावेजों की हेराफेरी की विस्तार से जांच करे. सीबीआई और ईडी की जांच के बाद भ्रष्टाचार के कई मामले सामने आयेंगे, तभी दोषियों को सजा मिल पायेगी.
श्री मरांडी ने कहा है कि देवघर में दो दशक पूर्व से ही यहां के ऐतिहासिक महत्व व विश्वव्यापी धार्मिक स्थल को देखते हुए सीमावर्त्ती राज्यों के दर्जनों भूमाफिया दस्तावेजों में छेड़छाड़ कर जमीन की हेराफेरी कर रहे हैं. अभी हाल ही में एम्स और एयरपोर्ट की स्थापना से सीमावर्त्ती राज्यों के भूमाफिया और भी सक्रिय हो गये हैं. यहां के जमीन घोटाले के कुछ मामलों की जांच सीबीआई कर रही है. इसके बावजूद जमीन घोटाले का गोरखधंधा जोरों पर है. भाजपा नेता ने कहा है कि देवघर में हो रहे जमीन घोटाले का गोरखधंधों का अंतरराज्यीय संबंध रांची की तरह बंगाल से है. इस घोटाले में पूर्व में पदस्थापित कई अंचलाधिकारी और वर्तमान में पदस्थापित अंचलाधिकारी सहित कई बड़े-बड़े पदाधिकारियों की भूमिका है. इसकी जांच जरूरी है.
उन्होंने कहा है कि कोलकाता जैसे अन्य महानगरों में भी आज जमीन की डिसमिल और कट्ठा के हिसाब से खरीद-बिक्री होती है. लेकिन राज्य के बाबा नगरी देवघर में माफियाओं और दलालों की कारनामों से जमीन की खरीद-बिक्री के लिए प्रति स्क्वायर फीट के हिसाब से रेट तय होता है. श्री मरांडी ने कहा है कि देवघर में हो रहे जमीन घोटाले की तह तक जांच होनी चाहिए.