Loading election data...

रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन समेत इन दो व्यापारियों को ईडी का नोटिस, जानें कब कौन होंगे हाजिर

छापामारी के बाद 24 अप्रैल को पूछताछ के बाद छवि रंजन को छोड़ दिया गया था और एक मई को अपनी संपत्ति के दस्तावेज के साथ हाजिर होने का निर्देश दिया गया था.

By Prabhat Khabar News Desk | April 29, 2023 6:37 AM
an image

ईडी ने जमीन घोटाले में रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन समेत तीन को नोटिस जारी किया है. पूछताछ के लिए जिन्हें समन भेजा गया है. इनमें व्यापारी विष्णु अग्रवाल और वैभवमणि त्रिपाठी का नाम भी शामिल है. ईडी ने राची के सब रजिस्ट्रार वैभवमणि त्रिपाठी को एक मई को रांची स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में हाजिर होने का निर्देश दिया है. रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन को चार मई को हाजिर होने को कहा गया है.

छापामारी के बाद 24 अप्रैल को पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया था और एक मई को अपनी संपत्ति के दस्तावेज के साथ हाजिर होने का निर्देश दिया गया था. इडी ने छवि रंजन के अनुरोध पर उन्हें एक मई के बदले अब चार मई को हाजिर होने का निर्देश दिया है. ईडी ने व्यापारी विष्णु अग्रवाल को समन भेज कर आठ मई को पूछताछ के लिए हाजिर होने का निर्देश दिया है.

Also Read: आयकर विभाग का अनुमान, झारखंड में सालाना 12 हजार करोड़ से अधिक की होती है टैक्स चोरी

पहले उन्हें 28 अप्रैल को हाजिर होने के लिए समन भेजा गया था. हालांकि विष्णु अग्रवाल ने बीमार होने की बात कह इडी से बाद में हाजिर होने के लिए समय मांग लिया था. इडी ने उन्हें अब आठ मई को हाजिर होने का निर्देश दिया है. इन सभी लोगों से जमीन की खरीद-बिक्री मामले में पूछताछ होनी है. पूर्व उपायुक्त छवि रंजन अब तक की जांच में संलिप्त पाये गये हैं.

Exit mobile version