सेना के जमीन की खरीद-बिक्री के आरोपी को रिम्स ने किया निलंबित, ED सात लोगों को कर चुका है गिरफ्तार

ईडी की टीम 13 अप्रैल को सुबह छह बजे से रात आठ बजे तक आरोपियों के घरों में दस्तावेज खंगालती रही थी और अंतत: इन सभी को गिरफ्तार कर लिया था. फिलहाल, इडी इन आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है

By Prabhat Khabar News Desk | April 21, 2023 8:50 AM

बरियातू में सेना के कब्जेवाली जमीन की खरीद-बिक्री के आरोपी रिम्स के रेडियोलॉजी विभाग के कर्मचारी अफसर अली को स्वास्थ्य विभाग के आदेश पर रिम्स प्रबंधन ने निलंबित कर दिया है. उसे गिरफ्तारी के दिन 13 अप्रैल के तिथि से ही निलंबित किया गया है. इस मामले में इडी ने सात लोगों को गिरफ्तार किया था. प्रदीप बागची को छोड़ कर सभी छह आरोपी बरियातू में रहते हैं.

बरियातू में हिल व्यू रोड नंबर-7 स्थित जगदीप चौधरी के मकान में किरायेदार सीआइ भानु प्रताप प्रसाद, बरियातू बस्ती निवासी अफसर अली, इम्तियाज खान, तल्हा खान, फैयाज खान और मो सद्दाम के घर में छापेमारी की थी. इडी की टीम 13 अप्रैल को सुबह छह बजे से रात आठ बजे तक आरोपियों के घरों में दस्तावेज खंगालती रही थी और अंतत: इन सभी को गिरफ्तार कर लिया था. फिलहाल, इडी इन आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है. रिमांड अवधि 24 अप्रैल को समाप्त होगी.

पूर्व डीसी छविरंजन ने ईडी से मांगा दो हफ्ते का समय

रांची के पूर्व उपायुक्त छविरंजन से 21 अप्रैल को पूछताछ का समय तय था, लेकिन उन्होंने इडी से दो सप्ताह की मोहलत मांगी है. इस पर इडी को निर्णय लेना है. इडी ने छविरंजन को 11:30 बजे रांची स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में हाजिर होने का निर्देश दिया था. इडी ने दस्तावेज में जालसाजी कर जमीन की खरीद-बिक्री के मामले में 13 अप्रैल को छवि रंजन सहित 18 लोगों के 21 ठिकानों पर छापा मारा था.

Next Article

Exit mobile version