मोरहाबादी मैदान में सजी शहर की सबसे बड़ी सब्जी मंडी
लॉकडाउन में लोगों को हरी सब्जी के लिए काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. पूर्व में शहर में जो भी हरी सब्जी के मार्केट थे, वहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा था. इसे देखते हुए रांची नगर निगम ने मोरहाबादी मैदान को ही सब्जी मंडी में बदल दिया है
रांची : लॉकडाउन में लोगों को हरी सब्जी के लिए काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. पूर्व में शहर में जो भी हरी सब्जी के मार्केट थे, वहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा था. इसे देखते हुए रांची नगर निगम ने मोरहाबादी मैदान को ही सब्जी मंडी में बदल दिया है. पूरे मैदान में चूना से मार्किंग की गयी है, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन बेहतर तरीके से हो. वहीं, एक दुकान से दूसरे दुकान के बीच 20 फीट का गैप रखा गया है.
बुधवार को सिटी मैनेजर मृत्युंजय कुमार ने दुकानदारों व ग्राहकों को निर्देश दिया कि कोरोना को हराने के लिए सभी मास्क लगा कर घर से निकलें. ग्राहक पॉलिथीन को न कह कर कपड़े का बैग लेकर बाजार आयें. निगम की अपील के बाद बुधवार की सुबह में 108 दुकानदारों ने सब्जी दुकानें लगायी.
पहले दिन बारिश ने मजा किया किरकिरा : मंडी खुलने के बाद सुबह से ही यहां ग्राहकों की कतार लगी रही. दोपहर में बारिश आने के कारण दुकानदारों को सामान लेकर भागना पड़ा. बारिश से पूरे मैदान में की गयी चूना की मार्किंग भी धुल गयी. अब मौसम ठीक होने के बाद निगम पूरे मैदान में नये सिरे से चूना से मार्किंग करायेगा.