मॉडर्न पेंटाथलॉन फेडरेशन ऑफ इंडिया और महाराष्ट्र पेंटाथलॉन संघ के संयुक्त तत्वावधान में 26-29 अप्रैल तक अमरावती (महाराष्ट्र) में आठवीं राष्ट्रीय लेजर रन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए झारखंड की 28 सदस्यीय बालक/बालिका टीम जमशेदपुर से अमरावती रवाना हुई. टीम इस प्रकार है. सीनियर पुरुष टीम में नंदलाल राय, विराट कुमार राय, सीनियर महिला टीम में शोभा महतो, अंडर-19 बालक/बालिका टीम में अभिषेक कुमार हाजरी, तनु कुमारी, अन्नू कुमारी, अंडर-17 बालक/बालिका टीम में बिट्टू कुमार यादव, आदित्य कुमार, किरण कुमारी, अंडर-15 बालक/बालिका टीम में सुधांशु राज, रणवीर कुमार यादव, मोहित कुमार रजक, रिया कुमारी, अंडर-13 बालक/बालिका टीम में अंश किशन कुमार, अंचल कुमार महतो, सौरव कुमार महतो, नीरा कुमारी, अनन्या कुमारी, श्रेया राज, अंडर-11 बालक/बालिका टीम में मीनाक्षी कुमारी, अंशिका कुमारी, अंडर-9 बालक/बालिका टीम में प्रियांशु राज, सार्थक कुमार शामिल हैं. टीम के साथ कोच शिवा कुमार महतो, तकनीकी अधिकारी अभिषेक कुमार और मैनेजर जयराम भगत भी अमरावती गये. टीम को मॉडर्न पेंटाथलॉन एसोसिएशन ऑफ झारखंड के महासचिव शैलेंद्र पाठक, झारखंड ओलिंपिक संघ के महासचिव डॉ मधुकांत पाठक, कोषाध्यक्ष शिवेंद्र दुबे समेत अन्य ने शुभकामनाएं दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है