सिंहभूम, खूंटी, लोहरदगा व पलामू के लिए नामांकन की अंतिम तिथि आज, चतरा, कोडरमा व हजारीबाग के लिए 26 से नामांकन

झारखंड की चार लोकसभा सीटों सिंहभूम, खूंटी, लोहरदगा व पलामू के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 25 अप्रैल है. 26 अप्रैल को सारे नोमिनेशन की स्क्रूटनी होगी. 13 मई को मतदान होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | April 24, 2024 11:36 PM
an image

रांची (विशेष संवाददाता). झारखंड की चार लोकसभा सीटों सिंहभूम, खूंटी, लोहरदगा व पलामू के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 25 अप्रैल है. 26 अप्रैल को सारे नोमिनेशन की स्क्रूटनी होगी. 13 मई को मतदान होगा. वहीं झारखंड के अगले चरण की तीन लोकसभा सीटों चतरा, कोडरमा और हजारीबाग के लिए नामांकन 26 अप्रैल से होना है. इसकी अंतिम तिथि तीन मई रखी गयी है. इन तीनों सीटों के लिए 20 मई को मतदान होगा. लोकसभा चुनाव के छठे चरण में झारखंड की चार लोकसभा सीटों गिरिडीह, धनबाद, रांची और जमशेदपुर में चुनाव होना है. इसके लिए 29 अप्रैल से नामांकन शुरू हो जायेगा. नामांकन की अंतिम तिथि छह मई में रखी गयी है. इन चारों सीटों के लिए मतदान की तिथि 25 मई है. इसके बाद लोकसभा आम चुनाव के सातवें यानी अंतिम चरण में झारखंड के तीन लोकसभा सीट राजमहल, दुमका और गोड्डा में चुनाव होना है. इसके लिए सात मई से नामांकन होना है. नामांकन की अंतिम तिथि 14 मई है. इन तीनों सीटों पर मतदान एक जून को होगा.

29 अप्रैल को रांची लोकसभा के लिए नामांकन, तैयारी को लेकर डीसी ने की बैठक

रांची. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने 29 अप्रैल को होने वाले नामांकन की तैयारी की समीक्षा की. बैठक में अधिकारी को निर्देश दिया कि नामांकन के दौरान पेय जल, बिजली, लिफ्ट, साफ-सफाई, पार्किंग, बैठने व सुरक्षा की व्यवस्था, सीसीटीवी, गर्मी को देखते हुए पंखे और नामांकन से जुड़ी सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करायी जाये. वहीं, नामांकन के समय सभी कार्यों का संपादन बेहतर रूप से हो इसका भी ख्याल रखा जाये. बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी बिवेक सुमन, उप समाहर्ता त्रिभुवन सिंह और चुनाव से संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version