Lata Mangeshkar Death: लता मंगेशकर के निधन पर 2 दिवसीय राजकीय शोक, झारखंड में नहीं होंगे राजकीय समारोह
Lata Mangeshkar Death: लता दीदी के निधन पर झारखंड के उन सभी भवनों, जहां नियमित रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराये जाते हैं, वहां राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके रहेंगे. किसी भी प्रकार के राजकीय समारोह का आयोजन नहीं किया जाएगा.
Lata Mangeshkar Death: स्वर कोकिला और भारत रत्न लता मंगेशकर का निधन हो गया. वह 92 वर्ष की थीं. महान गायिका लता मंगेशकर के सम्मान में राष्ट्रीय ध्वज दो दिनों तक आधा झुका रहेगा. 06 व 07 फरवरी यानी दो दिनों का राजकीय शोक मनाने का निर्णय लिया गया है. इस दौरान झारखंड में किसी भी प्रकार के राजकीय समारोह का आयोजन नहीं किया जाएगा.
दो दिवसीय राजकीय शोक
केंद्रीय गृह मंत्रालय के निदेशानुसार झारखंड सरकार, मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (समन्वय) द्वारा सूचित किया गया है कि लता मंगेशकर का निधन हो गया है. उनके सम्मान में 06 फरवरी 2022 से दिनांक 07 फरवरी 2022 तक यानी दो दिवसीय राजकीय शोक मनाने का निर्णय लिया गया है.
Also Read: Lata Mangeshkar Death: लता मंगेशकर के निधन से झारखंड मर्माहत, सीएम हेमंत सोरेन ने ऐसे दी श्रद्धांजलि
नहीं होगा राजकीय समारोह का आयोजन
भारत रत्न लता दीदी के निधन पर पूरे देश में शोक की लहर है. झारखंड में भी उनके सम्मान में दिनों तक राजकीय शोक रहेगा. झारखंड के उन सभी भवनों, जहां नियमित रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराये जाते हैं, वहां राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके रहेंगे. किसी भी प्रकार के राजकीय समारोह का आयोजन नहीं किया जाएगा.
Also Read: Lata Mangeshkar Death Live Updates: लता मंगेशकर की अंतिम यात्रा शुरू, VIDEO
अपनी आवाज से दिलों पर करती रहेंगी राज
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने भारत रत्न लता मंगेशकर के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि इनके निधन से मर्माहत हूं. यह देश और देशवासियों के लिए अपूरणीय क्षति है. आज हर किसी की आंखें नम हैं. उन्होंने विभिन्न भाषाओं में लगभग तीस हजार गानों को अपनी सुरीली आवाज दी थी. उनकी आवाज ही उनकी पहचान थी. आज उनके हमारे बीच नहीं होने से सुरों का एक कारवां थम सा गया है, लेकिन वे अपनी आवाज से हमेशा हमारे दिलों पर राज करेंगी. उनके गाने हमेशा उनकी याद दिलाते रहेंगे.
Posted By : Guru Swarup Mishra