क्या है डिले पेमेंट सरचार्ज और वन टाइम सेटेलमेंट स्कीम ? इन योजनाओं का लाभ लेने लिए रांची में लग रहा कैंप

उपभोक्ता एक निश्चित समय सीमा के भीतर बिजली बिल का भुगतान नहीं करता है तो उसे कुल बिल का डेढ़ फीसदी डिले पेमेंट सरचार्ज के तौर पर भुगतान करना होता है

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2023 12:26 PM

राजधानी रांची में बिजली बिल की डीपीएस (डिले पेमेंट सरचार्ज) माफी व वन टाइम सेटेलमेंट स्कीम (ओटीएस) का लाभ दिलाने के लिए कई स्थानों पर कैंप लगेगा. ये कैंप केवल आज और कल तक ही लगेगा. यह जानकारी रांची एरिया बोर्ड जीएम पीके श्रीवास्तव ने दी. उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए जेबीवीएनएल खुद उपभोक्ताओं के पास जा रहा है. कैंप के जरिए उपभोक्ता अपना बकाया एक बार में जमा करते हैं, तो उनका डीपीएस पूरी तरह माफ हो जायेगा.

क्या होता है डिले पेमेंट सरचार्ज

अगर कोई उपभोक्ता एक निश्चित समय सीमा के भीतर बिजली बिल का भुगतान नहीं करता है तो उसे कुल बिल का डेढ़ फीसदी डिले पेमेंट सरचार्ज के तौर पर भुगतान करना होता है. लेकिन, अगर समय पर बिजली बिल मुहैया कराने में राज्य बिजली वितरण निगम असफल रहता है तो डिले पेमेंट सरचार्ज की वसूल नहीं कर सकेगा.

वन टाइम सेटेलमेंट स्कीम क्या है

गौरतलब है कि बिजली उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए झारखंड सरकार ने वन टाइम सेटेलमेंट स्कीम लेकर आयी है. इस स्कीम का सबसे अधिक फायदा ग्रामीण क्षेत्र में रह रहे लोगों को होगा. इस योजना के तहत बिजली बिल के ब्याज को माफ कर दिया जाता है. ब्याज राशि माफी के उपरांत लंबित बिजली बिल की राशि अधिकतम चार किस्तों में कोई भी ग्रामीण उपभोक्ता जमा कर सकते हैं. ऐसा नहीं है कि केवल 4 किस्तों में ही अपनी बकाया राशि जमा कर सकते हैं. अगर आप चाहे तो एक ही बार में जमा कर सकते हैं.

बस इसके लिए आपको एक फॉर्म भरना होगा, जिसमें आपको इस बात का उल्लेख करना होगा कि आप लंबित बिल एक बार में जमा कर रहे हैं या चार किस्तों में जमा करना चाहते हैं. हालांकि इस योजना के तहत बकाया राशि को 3 माह के अंदर ही जमा करना होगा. इसके अलावा किसी उपभोक्ता का बिजली के बकाया बिल नहीं जमा करने का कारण थाने में प्राथमिकी दर्ज है तो वे इस स्कीम का लाभ नहीं ले पायेंगे.

Next Article

Exit mobile version