Jharkhand News (रांची) : बुधवार का दिन विरोध प्रदर्शन का रहा. भाजपा जहां झारखंड विधानसभा का घेराव करने सड़कों पर उतरी, वहीं पिछड़ों को 27 फीसदी आरक्षण देने की मांग पर आजसू ने CM सचिवालय का घेराव करने की कोशिश की. इस दौरान आजसू के 8 जिलों के कार्यकर्ताओं ने मोरहाबादी से सीएम सचिवालय के लिए कूच किया. जिन्हें पुलिस ने सिदो कान्हू पार्क के पहले रोका. आजसू कार्यकर्ता बैरिकेडिंग तोड़ कर आगे बढ़ना चाहते थे. इस पर पुलिस ने लाठी चार्ज किया, जिससे कई कार्यकर्ताओं को चोट भी लगी.
पिछड़ों को 27 फीसदी आरक्षण की मांग को लेकर आजसू कार्यकर्ता रांची के मोरहाबादी में जमा हुए. आजसू के 8 जिलों के कार्यकर्ता स्मरण पत्र देने के लिए CMO जा रहे थे. जैसे ही आजसू कार्यकर्ता सिदो कान्हू पार्क के पास पहुंचे, वहां पुलिस कर्मियों ने उन्हें आगे बढ़ने से रोका. इस दौरान आजसू कार्यकर्ता और पुलिस में झड़प शुरू हो गयी और देखते ही देखते पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया. लाठी चार्ज से कई आजसू कार्यकर्ता चोटिल हो गयी.
CMO कूच करने के दौरान आजसू पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो, सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी के अलावा देवशरण भगत सहित अन्य नेता व कार्यकर्ता शामिल थे. इस संबंध में आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा आजसू कार्यकर्ता लाठी-बंदूक से नहीं डरने वाले हैं. हक-हुकूक की लड़ाई आजसू पार्टी हमेशा लड़ता रहेगा. उन्होंने राज्य सरकार पर हमला करते हुए कहा कि हेमंत सरकार पिछड़ों की आवाज दबा रही है.
Also Read: Jharkhand News : भाजपाइयों पर लाठीचार्ज के विरोध में झारखंड बंद का एलान, सदन से सड़क तक हुआ हंगामा
वहीं, देवशरण भगत ने कहा कि हम लोग पिछड़ों को आरक्षण देने को लेकर सामाजिक न्याय यात्रा करते हुए सीएमओ में स्मरण पत्र देने जा रहे थे. इस दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज किया. कुछ कार्यकर्ताओं को चोट लगी है. इसके बावजूद पिछड़ों को 27 प्रतिशत आरक्षण दिलाने का संघर्ष आगे भी जारी रहेगा.
Posted By : Samir Ranjan.