Jharkhand: रांची में भाजपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज, आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए

नियोजन नीति और भ्रष्टाचार के विरोध में सचिवालय घेराव करने के लिए पहुंचे हजारों भाजपा कार्यकर्ताओं पर प्रशासन ने लाठीचार्ज कर दिया. उन्हें रोकने के लिए आंसू गैस और वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया गया. इस लाठी चार्ज में सांसद संजय सेठ को भी चोट लगी है.

By Jaya Bharti | April 11, 2023 2:24 PM

हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ झारखंड सचिवालय का घेराव करने के लिए निकले भाजपा कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया. भाजपा कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए आंसू गैस के गोले भी छोड़ गए. साथ ही वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया गया.

झारखंड सचिवालय का घेराव करने पहुंचे थे भाजपा कार्यकर्ता

मालूम हो कि झारखंड में नियोजन नीति और भ्रष्टाचार को लेकर भाजपा लगातार राज्य सरकार पर हमलावर हैं. मंगलवार को हजारों की संख्या में भाजापा के सभी आला नेता और कार्यकर्ता रांची के प्रोजेक्ट बिल्डिंग स्थित झारखंड सचिवालय का घेराव करने पहुंचे. इससे पहले धुर्वा स्थित प्रभात तारा मैदान में कार्यक्रताओं का महाजुटान हुआ.

छोड़े गए आंसू गैस, वाटर कैनन का भी इस्तेमाल

घेराव को लेकर पुलिस पहले से ही अलर्ट मोड पर थी. जैसे ही प्रशासन को सूचना मिली कि बीजेपी कार्यकर्ता सचिवालय पहुंचने वाले हैं. पुलिस ने सचिवालय के पास बैरिकेडिंग कर दी. कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए आंसू गैस छोड़े गए. वाटर कैनन का इस्तेमाल किया गया. फिर उनपर लाठियां भी बरसाई गई.

Also Read: VIDEO: झारखंड सचिवालय घेराव पर धारा-144 को लेकर बोले बाबूलाल, डीसी ने कहा- ऐसे करेंगे हैंडल
सांसद संजय सेठ को लगी चोट, पत्रकार भी घायल

पुलिस की लाठीचार्ज में सांसद संजय सेठ को चोट आई है. वहीं एक पत्रकार भी घायल हुआ है. जबकि पुलिस ने बीजेपी विधायक समीर उरांव को गिरफ्तार कर लिया है.

हजारों कार्यकर्ता पहुंचे हैं रांची

मालूम हो कि भाजपा ने हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ सचिवालय घेराव के लिए पूरे राज्य से पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया था. सचिवालय घेराव कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश प्रभारी व राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी सहित प्रदेश के सभी आला नेता शामिल हुए. प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास सहित पार्टी के सांसद-विधायक घेराव में मौजूद रहे. इस प्रदर्शन में हजारों कार्यकर्ता रांची पहुंचे हैं.

Next Article

Exit mobile version