Protest News : बैरिकेडिंग तोड़ सीएम आवास घेरने पहुंचे, पुिलस से भिड़े की पत्थरबाजी, सहायक पुलिसकर्मियों पर लाठीचार्ज
अपनी मांगों को लेकर शुक्रवार दोपहर सीएम आवास घेरने जा रहे सहायक पुलिसकर्मियों ने ऑक्सीजन पार्क के पास लगी बैरिकेडिंग तोड़ दी और आगे बढ़ने लगे. इस दौरान सुरक्षा में तैनात झारखंड पुलिस व आइआरबी जवानों से उनकी भिड़ंत हो गयी.
वरीय संवाददाता (रांची). अपनी मांगों को लेकर शुक्रवार दोपहर सीएम आवास घेरने जा रहे सहायक पुलिसकर्मियों ने ऑक्सीजन पार्क के पास लगी बैरिकेडिंग तोड़ दी और आगे बढ़ने लगे. इस दौरान सुरक्षा में तैनात झारखंड पुलिस व आइआरबी जवानों से उनकी भिड़ंत हो गयी. सहायक पुलिसकर्मियों ने भी ईंट-पत्थर चलाये, हाथापाई की और एक वायरलेस सेट भी छीन लिया. इसके बाद सहायक पुलिसकर्मियों को आगे बढ़ने से रोकने के लिए सुरक्षा में तैनात पुलिस के जवानों ने लाठीचार्ज कर दिया.
झड़प में करीब 40 महिला-पुरुष सहायक पुलिसकर्मी घायल
झड़प में करीब 40 महिला-पुरुष सहायक पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. इनमें आधा दर्जन से अधिक को गंभीर चोटें आयी हैं. वहीं, झारखंड पुलिस और आइआरबी जवान भी चोटिल हुए हैं. घायलों में दो डीएसपी, वाटर कैनन चालक, आइआरबी का जवान और कई इंस्पेक्टर, दारोगा सहित कई पुलिसकर्मी शामिल हैं. गंभीर रूप से घायल लोगों को रिम्स और सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सहायक पुलिसकर्मियाें के समर्थन में पहुंचे जेबीकेएसएस नेता सह रांची लोकसभा प्रत्याशी देवेंद्र महतो और उनके भी समर्थक लाठीचार्ज में घायल हो गये हैं. देवेंद्र महतो को भी रिम्स में भर्ती कराया गया है.दो जुलाई से मोरहाबादी मैदान में धरना दे रहे सहायक पुलिसकर्मी
झारखंड के 12 जिलों के सहायक पुलिसकर्मी अपनी मांगों को लेकर दो जुलाई से मोरहाबादी मैदान में धरना दे रहे हैं. शुक्रवार सुबह गृह विभाग की प्रधान सचिव वंदना डाडेल, डीजीपी अजय सिंह, एडीजी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों की मौजूदगी में सहायक पुलिकर्मियों के साथ वार्ता हुई थी. लेकिन, वार्ता हुए निर्णय लिखित में नहीं मिले. इस पर सहायक पुलिसकर्मी पूर्व की रणनीति के तहत दोपहर 1:30 बजे सीएम आवास घेरने के लिए निकले थे. ऑक्सीजन पार्क के पास पहुंचने के बाद सहायक पुलिसकर्मियों ने यहां लगी बैरिकेडिंग को तोड़ दिया और दौड़ते हुए सीएम आवास की ओर जाने लगे. इन्हें रोकने के लिए वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने लाठीचार्ज कर दिया. इस पर सहायक पुलिसकर्मी भी झारखंड पुलिस व आइआरबी जवानों से पुलिसकर्मियों से भिड़ गये. इस झड़प में बड़ी संख्या में सहायक पुलिसकर्मियों के अलावा काेतवाली डीएसपी प्रकाश सोंय और सिटी डीएसपी केवी रमण भी जख्मी हुए हैं. सहायक पुलिसकर्मियों ने वाटर कैनन में भी तोड़फोड़ की. ईंट से चालक पर हमला किया.झड़प के बाद सीएम आवास पहुंचे सहायक पुलिसकर्मी
सहायक पुलिसकर्मी सीएम आवास के पास पहुंचे और दो घंटे तक धरने पर बैठे रहे. मौके पर पहुंचे उपायुक्त राहुल सिन्हा, एसडीएम उत्कर्ष कुमार, एडीएम लॉ एंड आर्डर राजेश्वरनाथ आलोक, एसएसपी चंदन सिन्हा सहित अन्य अधिकारियों ने सहायक पुलिसकर्मियों को मुख्यमंत्री से वार्ता कराने का आश्वासन दिया. उसके बाद सहायक पुलिसकर्मी धरना खत्म का वहां से हट गये.सहायक पुलिसकर्मियों को आश्वासन : एक साल अनुबंध और वेतन भत्ते में 25 प्रतिशत बढ़ोतरी
सहायक पुलिसकर्मियों और सरकार के बीच हुई वार्ता में सहायक पुलिसकर्मियों का अनुबंध एक साल बढ़ाने का आश्वासन दिया गया है. सहायक पुलिसकर्मियों का अनुबंध नौ अगस्त को समाप्त हो रहा है. इसके साथ ही उनके वेतन और भत्ते में 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी. सहायक पुलिसकर्मियों के साथ वार्ता के बाद शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी एडीजी मुख्यालय आरके मल्लिक ने दी. एडीजी ने बताया कि यूनिफॉर्म सर्विसेज में सहायक पुलिसकर्मियों को उम्र सीमा समेत अन्य मामलों में विशेष रूप से छूट प्रदान की जायेगी. गौरतलब कि आंदोलित सहायक पुलिसकर्मियों को शुक्रवार को वार्ता के लिए बुलाया गया. सरकार द्वारा इन्हें अनुबंध बढ़ाने, बहाली में आरक्षण और वेतन वृद्धि का प्रस्ताव दिया गया है. झारखंड पुलिस के एडीजी हेड क्वार्टर आरके मलिक ने बताया कि अगर सहायक पुलिसकर्मी शांतिपूर्ण तरीके से अपना आंदोलन समाप्त करते हैं, तो उनकी मांगें शीघ्र मान ली जायेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है