News of protest at SSC headquarters : सीजीएल परीक्षा रद्द कराने की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज, देवेंद्र हिरासत में

सीजीएल परीक्षा-2023 रद्द करने की मांग को लेकर सोमवार को झारखंड कर्मचारी चयन आयोग(जेएसएससी) के नामकुम स्थित मुख्यालय का घेराव करने पहुंचे अभ्यर्थियों पर पुलिस ने जमकर लाठियां बरसायीं. साथ ही घेराव का नेतृत्व कर रहे जेएलकेएम नेता देवेंद्रनाथ महतो समेत कई कार्यकर्ताओं और अभ्यर्थियों को हिरासत में ले लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 17, 2024 12:33 AM

रांची. सीजीएल परीक्षा-2023 रद्द करने की मांग को लेकर सोमवार को झारखंड कर्मचारी चयन आयोग(जेएसएससी) के नामकुम स्थित मुख्यालय का घेराव करने पहुंचे अभ्यर्थियों पर पुलिस ने जमकर लाठियां बरसायीं. साथ ही घेराव का नेतृत्व कर रहे जेएलकेएम नेता देवेंद्रनाथ महतो समेत कई कार्यकर्ताओं और अभ्यर्थियों को हिरासत में ले लिया. लाठीचार्ज में कुछ युवकों के घायल होने की सूचना है. इस दौरान करीब दो घंटे (दोपहर 12:30 बजे से लेकर 2:30 बजे तक) के लिए नामकुम सदाबहार चौक से लेकर जेएसएससी मुख्यालय तक का इलाका रणक्षेत्र बन गया था. इधर, जेएलकेएम नेता की पिटाई को लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं और छात्र संघों ने नाराजगी जतायी है.

सुबह 10:30 से ही जेएसएससी मुख्यालय के आसपास जुटने लगे थे अभ्यर्थी और जेएलकेएम कार्यकर्ता

तय रणनीति के तहत सोमवार सुबह 10:30 से ही अभ्यर्थी और जेएलकेएम कार्यकर्ता नामकुम स्थित जेएसएससी मुख्यालय के आसपास जुटने लगे थे. दोपहर 12:00 बजे तक यहां 200 से ज्यादा युवा जुट चुके थे. इससे पहले ट्रिपल आइटी और टेक्निकल यूनिवर्सिटी की ओर से कुछ युवाओं ने जेएसएससी मुख्यालय पहुंचने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया. दोपहर 12:30 बजे जेएलकेएम नेता देवेंद्रनाथ महतो के नेतृत्व में युवा जेएसएससी मुख्यालय की ओर बढ़ने लगे. हालांकि, पहले से भारी संख्या में तैनात पुलिसकर्मियों ने उन्हें सदाबहार चौक के पहले ही रोक दिया. इसके बाद प्रदर्शनकारी सड़क पर ही बैठक कर नारेबाजी करने लगे.

देवेंद्रनाथ को दोपहर 1:25 बजे हिरासत में लिया पुलिस ने

थोड़ी बाद वे उठे और अचानक जेएसएससी मुख्यालय की ओर दौड़ कर जाने लगे. पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, तो वे पुलिस से उलझ पड़े. इसके बाद पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज कर दिया. इससे युवाओं की भीड़ तितर-बितर हो गयी. इधर, देवेंद्रनाथ महतो जब लाठीचार्ज का विरोध करने लगे, तो पुलिस ने उनकी भी पिटाई कर दी और दोपहर 1:25 बजे उन्हें हिरासत में ले लिया. पुलिस ने उन्हें घसीटते हुए डीएसपी बेड़ो की जीप में बैठा दिया. इसके बाद पुलिस तेजी से वहां से निकल गयी. लाठीचार्ज में एक अन्य कार्यकर्ता के भी जख्मी होने की सूचना है, जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

गलियों में छिपे अभ्यर्थी, पुलिस खींच कर बाहर लायी

लाठीचार्ज के बाद पुलिस ने भाग रहे कार्यकर्ताओं और छात्रों का पीछा करना शुरू कर दिया. इसके बाद गलियों में छिपने की कोशिश कर रहे छात्रों को पुलिस खींच कर लायी और हिरासत में ले लिया. इस दौरान एडीएम लॉ एंड ऑर्डर राजेश्वर नाथ आलोक लगातार लाउडस्पीकर पर घोषणा कर रहे थे कि यहां निषेधाज्ञा लागू है, आपलोग हट जायें, अन्यथा आप पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए जेएसएससी मुख्यालय के दोनों ओर पुलिस बल तैनात कर दी गयी थी. सदाबहार चौक के आगे सड़क पर पूरी तरह बैरिकेडिंग कर छावनी का रूप दे दिया गया था. सुरक्षा नेतृत्व ग्रामीण एसपी कर रहे थे. वहीं, सीसीआर एसपी और कई डीएसपी यहां सुरक्षा में तैनात थे.

नामकुम बाजार में जुटे प्रदर्शनकारी, पुलिस के पहुंचते ही हटे

देवेंद्रनाथ महतो की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को जानकारी मिली कि कई प्रदर्शनकारी नामकुम बाजार लगनेवाले मैदान में जमा हो गये हैं. उसके बाद रैपिड एक्शन पुलिस, जिला पुलिस के जवान लाठी-डंडा हेलमेट व गार्ड से लैस होकर वहां पहुंचे. थोड़ी बाद वहां वाटर कैनन को भी बुला लिया गया. पुलिस व वाटर कैनन को अपनी ओर आता देख प्रदर्शनकारी वहां से हट गये. यहां ग्रामीण एसपी सुमित अग्रवाल, एडीएम लाॅ एंड आर्डर, एसडीएम उत्कर्ष कुमार, डीएसपी दिलीप खलखो, डीएसपी विकास श्रीवास्तव, अनुज टोप्पो, अमर पांडेय सहित कई थाना प्रभारी और इंस्पेक्टर सुरक्षा में लगे हुए थे. उधर, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए जेएसएससी मुख्यालय में जा रहे अभ्यर्थियों को सदाबहार चौक के पास पूरी जांच के बाद ही आगे बढ़ने दिया जा रहा था. इतना ही नहीं सुरक्षा के दृष्टिकोण आमलोगों का भी जांच के बाद भी आगे जाने दिया जा रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version