रांची. डीएसपीएमयू में कुलपति डॉ तपन कुमार शांडिल्य ने दो पुस्तकों का लोकार्पण किया. इसमें सबसे पहले विवि के आइटी विभाग के प्राध्यापक राहुल देव की पुस्तक ए कंप्रीहेंसिव गाइड टू डिजिटल एजुकेशन और दूसरी पुस्तक असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ राजेंद्र कुमार महतो व उर्मिला कुमारी की पुस्तक आदिवासी महिला सशक्तीकरण पर अध्ययन शामिल हैं. मौके पर कुलपति ने कहा कि यह पुस्तक नयी शिक्षा नीति के अंतर्गत वैल्यू एडेड पाठ्यक्रम को ध्यान में रखते हुए लिखी गयी है.
एनइपी के तहत लिखी जा रहीं पुस्तकें
कुलपति ने कहा कि वर्तमान में डीएसपीएमयू में नयी शिक्षा नीति के पाठ्यक्रम को सामने रखते हुए और विद्यार्थियों से संवाद कर विभिन्न संकाय के शिक्षकों द्वारा पुस्तकों का नियमित प्रकाशन किया जा रहा है. यह अच्छा संकेत है. वहीं दूसरी पुस्तक में आदिवासी महिलाओं के जीवन, उनकी सामाजिक व आर्थिक परिस्थिति और उनकी आवाज को नये दृष्टिकोण से प्रस्तुत किया गया है. इस मौके पर कुलसचिव डॉ नमिता सिंह, परीक्षा नियंत्रक डॉ आशीष गुप्ता, डॉ अशोक नाग, डॉ अनुपम कुमार और डॉ इंद्रनाथ साहू सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है