Tennis : चार दिवसीय टेनिस प्रतियोगिता शुरू, पहले दिन चार मैच खेले गये
प्रतियोगिता का उद्घाटन झारखंड टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह ने किया.
रांची. चार दिवसीय झारखंड राज्य टेनिस प्रतियोगिता गुरुवार को शुरू हुई. प्रतियोगिता का उद्घाटन झारखंड टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह ने किया. पहले दिन 12 वर्ष से कम आयुवर्ग में बालक एकल, 14 वर्ष से कम आयुवर्ग में बालक एकल व 16 वर्ष से कम आयुवर्ग बालक व 18 वर्ष से कम आयु वर्ग बालक एकल व युगल मैच खेले गये.
14 वर्ष से कम आयुवर्ग : प्री-क्वाफा
अद्वैत भारती (जमशेदपुर) ने अतीब इकबाल (हजारीबाग) को हराया. आदर्श परमार(रांची) ने अर्जुन भारद्वाज (जमशेदपुर) को हराया.अहियान सिंह (जमशेदपुर) ने निखिल उरांव (रांची) को हराया.
अनंत शहयान (हजारीबाग) ने श्रेयस (रांची) को हराया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है