झारखंड की राजधानी रांची में दो लोगों ने आत्महत्या की कोशिश की. इनमें एक की मौत हो गयी, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. एक पुरुष है और दूसरी महिला. राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) में लोहरदगा निवासी लक्ष्मण कुमार ने तीसरे तल्ले से कूदकर जान दे दी. उधर, अरगोड़ा थाना क्षेत्र में एक होटल में ठहरी कोलकाता की युवती ने छत से छलांग लगा दी. उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
रिम्स में तीसरे तल्ले से कूदकर आत्महत्या
रिम्स के न्यूरो सर्जरी विभाग (डी-वन वार्ड) में भर्ती लोहरदगा निवासी लक्ष्मण कुमार ने रविवार की देर रात करीब एक बजे रिम्स के तीसरे तल्ला से कूदकर आत्महत्या कर ली. बताया गया है कि वह खिड़की से कूद गया. तीसरे तल्ला से गिरने के कारण उसके सिर और रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट लग गयी. लोगों ने इसकी सूचना गार्ड्स को दी.
होमगार्ड और सैफ के जवानों ने इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया
सूचना मिलने पर रिम्स के होमगार्ड्स और सैफ के जवानों ने उसे इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया, लेकिन वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, मरीज 19 मई की रात को न्यूरो सर्जरी विभाग में डॉ अनिल कुमार की यूनिट में भर्ती हुआ था. सिर में चोट लगने के कारण खून का थक्का जमा हुआ था, जिसका इलाज चल रहा था.
ट्रॉमा की वजह से स्ट्रेस में आ जाते हैं मरीज : डॉ सीबी सहाय
वहीं, विभागध्यक्ष डॉ सीबी सहाय ने बताया कि मरीज की स्थिति उतनी खराब नहीं थी कि सर्जरी करनी पड़े. दवाएं दी जा रहीं थीं. ट्रॉमा के कारण मरीज कई बार स्ट्रेस में आ जाते हैं और इस तरह का कदम उठा लेते हैं. पुलिस भी मामले की जांच में जुट गयी है.
नशे में धुत युवती ने होटल की छत से लगायी छलांग
उधर, अरगोड़ा थाना क्षेत्र में बंगाल की एक युवती ने होटल शुभम की छत से छलांग लगा दी. गंभीर रूप से घायल स्थिति में उसे राज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. युवती का नाम पूजा बताया जा रहा है. उसके बारे में और ज्यादा जानकारी नहीं मिल पायी है. पुलिस ने बताया है कि जिस वक्त उसने छलांग लगायी, वह नशे में धुत थी. चूंकि उसकी स्थिति गंभीर है, उससे पूछताछ नहीं हो पायी है.