Jharkhand Politics: लक्ष्मीकांत वाजपेयी फिर बनाए गए बीजेपी के झारखंड प्रभारी

Jharkhand Politics: लक्ष्मीकांत वाजपेयी को बीजेपी का झारखंड प्रभारी नियुक्त किया गया है. इससे पहले भी उन्हें पार्टी का झारखंड प्रभारी बनाया गया था.

By Guru Swarup Mishra | July 5, 2024 8:26 PM
an image

Jharkhand Politics: रांची-लक्ष्मीकांत वाजपेयी को फिर बीजेपी का झारखंड प्रभारी बनाया गया है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने झारखंड समेत विभिन्न प्रदेशों में प्रदेश प्रभारी एवं सह-प्रभारियों की नियुक्ति की है. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह के हस्ताक्षर से इसकी अधिसूचना जारी की गयी है.

झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रभारी और सह प्रभारी हो चुके हैं नियुक्त

झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारी में बीजेपी जुट गयी है. लक्ष्मीकांत वाजपेयी को झारखंड प्रभारी नियुक्त करने से पहले भारतीय जनता पार्टी ने केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान को झारखंड विधानसभा चुनाव का प्रभारी नियुक्त किया, वहीं असम के मुख्यमंत्री हिमंता विश्व सरमा को सह प्रभारी नियुक्त किया है. वे लगातार झारखंड का दौरा भी कर रहे हैं. केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज शुक्रवार को झारखंड दौरे पर हैं.

कौन हैं लक्ष्मीकांत वाजपेयी


भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर लक्ष्मीकांत वाजपेयी को झारखंड प्रभारी बनाया है. विधानसभा चुनाव से उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी गयी है. 20 जुलाई 1951 को मेरठ में जन्मे लक्ष्मीकांत वाजपेयी को 1977 में बीजेपी के युवा मोर्चा के युवा प्रकोष्ठ का अध्यक्ष बनाया गया था. 1980 से 1987 तक वे मेरठ जिले के महासचिव पद पर रहे. 1984 से 1986 तक यूपी में बीजेपी युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष पद पर रहे. वे मेरठ से चार बार विधायक रह चुके हैं. 2012 से 2014 तक वे यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं.

Also Read: झारखंड : बीजेपी आज से शुरू करेगी एक वृक्ष मां के नाम कार्यक्रम, कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और हिमंता बिस्वा सरमा होंगे शामिल

Exit mobile version