पाला बदला, अब टिकट पर टकटकी
झारखंड में लोकसभा चुनाव की सरगर्मी तेज है. अब भी नेताओं के पाला बदलने का खेल जारी है. नेता अपना दल छोड़ कर दूसरे दल का दामन थाम रहे हैं.
रांची. झारखंड में लोकसभा चुनाव की सरगर्मी तेज है. अब भी नेताओं के पाला बदलने का खेल जारी है. नेता अपना दल छोड़ कर दूसरे दल का दामन थाम रहे हैं. इसमें टिकट की आस में दल बदलने वाले कई नेताओं को सफलता मिल गयी है, तो कई अब भी टकटकी लगाये बैठे हैं. हालांकि एनडीए खेमा में टिकट का खेल समाप्त हो गया है. सभी पदों पर उम्मीदवार घोषित हो गये हैं. इधर इंडिया गठबंधन में अभी भी आस बची हुई है. इंडिया गठबंधन में अभी भी छह सीटों पर ही प्रत्याशी घोषित हुए हैं. आठ सीटों पर प्रत्याशी की घोषणा होना बाकी है. इसमें रांची, धनबाद, जमशेदपुर, सिंहभूम, पलामू, चतरा, गोड्डा व राजमहल सीट शामिल है.
सीता, गीता व जेपी टिकट पाने में सफल
लोकसभा चुनाव से पहले पाला बदलने वाले तीन नेताओं को टिकट मिल गया है. इसमें गीता कोड़ा, सीता सोरेन व जेपी पटेल शामिल हैं. सांसद गीता कोड़ा कांग्रेस छोड़ कर भाजपा में शामिल हुई हैं. इन्हें भाजपा ने सिंहभूम सीट से उम्मीदवार बनाया है. झामुमो छोड़ कर भाजपा में शामिल होनेवाली सीता सोरेन को दुमका से उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं भाजपा छोड़ कर कांग्रेस में शामिल होनेवाले जेपी पटेल को इंडिया गठबंधन ने हजारीबाग सीट से प्रत्याशी बनाया है.
गिरिनाथ, रामटहल, रवींद्र व ममता भुइयां दौड़ में हैं शामिल
इधर, भाजपा छोड़ कर राजद का दामन थामनेवाले गिरिनाथ सिंह चतरा सीट पर टिकट की दौड़ में शामिल हैं. वहीं भाजपा से पांच बार सांसद रह चुके रामटहल चौधरी ने कांग्रेस का दामन था है, वह रांची सीट के लिए टिकट की आस लगाये बैठे हैं. वहीं राजद में शामिल होनेवाली ममता भुइयां पलामू सीट को लेकर दावेदारी कर रही हैं. इधर गिरिडीह के पूर्व सांसद रवींद्र पांडेय भी टिकट को लेकर कांग्रेस नेताओं के संपर्क में हैं. हालांकि अभी तक उन्होंने पाला नहीं बदला है. कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ चुके गौरव वल्लभ ने भी पाला बदल कर भाजपा का दामन थामा है.