19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न्याय रैली में 28 दलों के नेता करेंगे आवाज बुलंद

रैली को लेकर 12 एजेंडा तय कर दिया गया है. इस रैली में 28 दलों के नेता अपनी आवाज बुलंद करेंगे. इंडिया गठबंधन के तमाम बड़े नेता शिरकत करेंगे.

रांची. 21 अप्रैल को होनेवाली न्याय रैली को लेकर झामुमो लगातार तैयारी कर रहा है. शनिवार को भी पार्टी के महासचिव विनोद पांडेय ने हजारीबाग जिले के कार्यकर्ताओं के साथ बैठ की. वह बारी-बारी से जिलों के साथ बैठक कर तैयारी की जानकारी ले रहे हैं. अब तक 24 जिलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक हो चुकी है. बैठक के बाद श्री पांडेय ने बताया कि हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के खिलाफ जो आक्रोश है, वह आक्रोश महारैली में दिखेगा. लाखों की संख्या में लोग जुटेंगे. रैली को लेकर 12 एजेंडा तय कर दिया गया है. इस रैली में 28 दलों के नेता अपनी आवाज बुलंद करेंगे. इंडिया गठबंधन के तमाम बड़े नेता शिरकत करेंगे. रैली को लेकर भाजपा के आरोपों पर श्री पांडेय ने कहा कि भाजपा से ज्यादा भ्रष्टाचारी इस देश में कोई और नहीं है. दरअसरल रैली की तैयारी से बीजेपी घबरा गयी है इसी घबराहट में ऐसे बयान दिये जा रहे हैं.

पार्टी में कोई बागी नहीं

लोबिन हेंब्रम, जेपी वर्मा के बाबत पूछे जाने पर श्री पांडेय ने कहा कि जो भी लोग हैं वे पार्टी के ही हैं. पार्टी का कोई सदस्य बागी नहीं होगा. पार्टी उनकी बातों को सुनेगी. समाधान करने का प्रयास करेगी. इसके बावजूद यदि वे चुनाव लड़ते हैं, तो पार्टी सुप्रीमो ऐसे लोगों के खिलाफ निर्णय लेने के स्वतंत्र हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें