24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UPA के 32 MLA सहित 41 नेता पहुंचे रायपुर, रांची में CM हेमंत बोले- षड्यंत्रकारियों को देंगे तरीके से जवाब

मंगलवार को झारखंड की राजनीति एक बार फिर से तेज हो गयी. रांची एयरपोर्ट से यूपीए के 32 विधायकों समेत 41 नेता रायपुर पहुंच गये. इनके साथ सीएम हेमंत सोरेन रायपुर नहीं गये. सीएम ने कहा कि राज्य में षड्यंत्रकारियों को सत्ता पक्ष अपने तरीके से जवाब देगी.

Jharkhand Political Crisis: झारखंड की राजधानी रांची में मंगलवार को सियासी हलचल एक बार फिर तेज हो गयी. रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से स्पेशल विमान यूपीए के 32 विधायकों सहित 41 नेता को रायपुर के लिए उड़ान भरा. कुछ ही देर में सभी रायपुर पहुंच गये. हालांकि, इनके साथ सीएम हेमंत सोरेन नहीं गये. एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए सीएम ने कहा कि राज्य में षड्यंत्रकारियों को सत्ता पक्ष अपने तरीके से जवाब देगी. इसको लेकर सत्ता पक्ष पूरी तरह से तैयार है. हॉर्स ट्रेडिंग से बचने के लिए सरकार ने क्राइसिस मैनेजमेंट तैयार किया है. सूचना के मुताबिक 31 अगस्त तक विधायक रायपुर में टिक सकते हैं. कांग्रेस के 13 और झामुमो के 19 विधायक रायपुर पहुंचे हैं.

Undefined
Upa के 32 mla सहित 41 नेता पहुंचे रायपुर, रांची में cm हेमंत बोले- षड्यंत्रकारियों को देंगे तरीके से जवाब 2

रायपुर के मेफेयर रिसॉर्ट में ठहरे हैं विधायक और नेतागण

झारखंड में मचे राजनीतिक बवाल के बीच UPA के 32 विधायक सहित 41 नेता स्पेशल फ्लाइट से रांची से रायपुर पहुंच गए हैं. जानकारी के मुताबिक, सभी राजधानी के मेफेयर रिसॉर्ट में ठहरेंगे. मेयफेयर रिसोर्ट के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. तीन थाना प्रभारियों के साथ दर्जनों जवानों को तैनात किया गया है.

JMM के 30 में 19 रायपुर में

स्टीफन मरांडी,नलिन सोरेन, मथुरा महतो, सीता सोरेन, निरल पूर्ति, दशरथ गगराई, दिनेश विलियम मरांडी, सुखराम उरांव,भूषण तिर्की, बैजनाथ राम, विकास सिंह मुंडा, जिग्गा सुसारण होरो, संजीव सरदार, रामदास सोरेन, समीर मोहंती, मंगल कालिंदी, सुदिव्य कुमार सोनू, सरफराज अहमद और चमरा लिंडा रायपुर गये हैं.

कांग्रेस के 18 में 13 विधायक रायपुर में

आलमगीर आलम, रामेश्वर उरांव, बादल पत्रलेख, बन्ना गुप्ता, दीपिका पांडेय सिंह, उमाशंकर अकेला, अंबा प्रसाद, जयमंगल उर्फ अनूप सिंह, पूर्णिमा नीरज सिंह, सोना राम सिंकू, शिल्पी नेहा तिर्की, भूषणबाड़ा और रामचंद्र सिंह रायपुर गये हैं.

Also Read: Justice for Ankita: दुमका की बेटी को न्याय दिलाने के लिए सड़क पर उतरे लोग, देखें Pics

झारखंड कांग्रेस प्रदेश प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष भी गये रायपुर

महागठबंधन के विधायकों के साथ झारखंड कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय और प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर भी रायपुर गये. इसके अलावा संजय कुमार, मुकेश मंडल, प्रदीप महतो, मो अब्बास, अब्दुश सलम अंसारी, दिनेश मरांडी, राहुल प्रताप सिंह और संतोष पांडेय भी रायपुर गये हैं.

नहीं होने वाली है कोई अनहोनी

इधर, रांची एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए सीएम ने पत्रकारों से कहा कि कोई अनहोनी नहीं होने वाली है. हर परिस्थिति का सामना करने के लिए सत्ता पक्ष तैयार है. कहा कि रणनीति के तहत कार्य किए जा रहे हैं. उसी रणनीति की छोटी सी झलक पहले भी देखा और आज भी देखने को मिला है. कहा कि आगे भी कई चीजें देखने को मिलेंगी. उन्होंने कहा कि राज्य में षड्यंत्रकारियों को जवाब सत्ता पक्ष अपने तरीके से देगी. इसके लिए सत्ता पक्ष पूरी तरह से तैयार है.

कुर्सी से कभी नहीं रही दिललगी

सियासी हलचल के बीच रांची एयरपोर्ट पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन ने मुस्कुराते हुए कहा कि कुर्सी से कभी दिललगी नहीं रही. हमारी दिललगी राज्य की सवा तीन करोड़ लोगों से है. इस देश के आदिवासी, दलित और पिछड़ों से है. हम कभी कुर्सी की चिंता नहीं करते. हम हमेशा राज्य के विकास और राज्यवासियों के चेहरे पर खुशी लाने की चिंता में लगे रहते हैं.

Also Read: दलबदल मामले में बाबूलाल मरांडी का क्या होगा? जानें आज क्या-क्या हुआ स्पीकर की अदालत में

केंद्र सरकार लोकतांत्रिक सरकारों को गिराने की कर रही साजिश

सीएम हेमंत सोरेन ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस देश का केंद्र सरकार राज्य सरकारों से लड़ाई कर रहा हो, वहां कि लोकतांत्रिक सरकारों को गिराने की साजिश कर रहा हो, उस देश का भविष्य क्या हो सकता है सहज अंदाजा लगाया जा सकता है.

कांग्रेस के पांच और झामुमो के 11 विधायक नहीं गये
सीएम हेमंत सोरेन और विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो सहित झामुमो कोटे के सभी मंत्री रांची में ही हैं. वहीं, दुमका विधायक बसंत सोरेन, लोबिन हेंब्रम और सविता महतो भी रायपुर नहीं गये हैं. कांग्रेस के तीन विधायक इरफान अंसारी, नमन बिक्सल कोंगाड़ी और राजेश कच्छप तो फिलहाल कोलकाता में हैं. तीनों कैश कांड मामले में ट्रायल का सामना कर रहे हैं. इनके अलावा कांग्रेस पार्टी से रामगढ़ विधायक ममता देवी और पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव भी रायपुर नहीं गये हैं. ममता देवी हाल ही में मां बनी हैं, वहीं प्रदीप यादव की तबीयत खराब है.

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें