Ranchi news : देश को छोड़ केवल चुनाव की चिंता करते हैं पीएम : खरगे

मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि कल अगर जिला पंचायत के चुनाव होंगे, तो वह उसमें भी पीएम घूमने लगेंगे. राज्य में दोबारा इंडिया गठबंधन की सरकार बनने के संकेत मिल रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | November 16, 2024 9:06 PM

रांची. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने रांची में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि झारखंड में पहले फेज की 43 सीटों पर हुए मतदान से राज्य में दोबारा इंडिया गठबंधन की सरकार बनने के संकेत मिल रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड जैसे छोटे से राज्य के चुनाव में बहुत घूम रहे हैं. आश्वासन भी दे रहे हैं. कल अगर जिला पंचायत के चुनाव होंगे, तो वह उसमें भी घूमने लगेंगे.

श्री खरगे ने कहा कि प्रधानमंत्री को देश, बेरोजगारी व किसानों के बारे में सोचना चाहिए. लेकिन, नरेंद्र मोदी ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जो चुनाव में 24 घंटे घूमते रहते हैं. अब तक देश में ऐसा कोई प्रधानमंत्री नहीं हुआ था. मोदी जी को देश की भलाई और प्रगति की नहीं, बल्कि केवल अपनी कुर्सी बचाने के लिए चुनाव की चिंता की है. इसलिए उनके द्वारा दिया गया कोई भी आश्वासन पूरा नहीं होता है. काला धन, दो करोड़ रोजगार, किसानों की डबल आमदनी को लेकर उन्होंने कई बातें की थीं. प्रधानमंत्री ने कहा था कि उनके वादे तीन महीने में पूरे नहीं होंगे, तो किसी भी चौराहे पर सजा मंजूर होगी. प्रधानमंत्री को अपनी बात गंभीरता से रखनी चाहिए.

उन्होंने कहा कि तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने काफी सोच-समझ कर कर्ज माफी दी थी. कांग्रेस ने बिना चुनावी घोषणा के फूड सिक्योरिटी एक्ट लाया था. जवाहरलाल नेहरू ने कभी भी झूठी घोषणा नहीं की थी. जबकि, प्रधानमंत्री ने बुलेट ट्रेन के लिए ऐसे बोला जैसे उसके आने से देश का भला होगा. उन्होंने अहमदाबाद से तीन करोड़ में बुलेट ट्रेन लाने की बात की थी. वह लोग ऐसे वादे करते है जो पूरे हो ही नहीं सकते हैं. जबकि, कांग्रेस ने जहां भी जो वादा किया, उसे पूरा किया. श्री खरगे ने कहा कि मोदी जी को बताना चाहिए कि 11 साल प्रधानमंत्री और 13 साल मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने क्या किया. इतना अनुभवी होते हुए भी उन्होंने गुजरात की गरीबी नहीं निकाली. गांधी परिवार पर आरोप लगाने वाले हमारे प्रधानमंत्री खुद 25 साल से राजकुमार की तरह बैठे हैं, लेकिन गरीबों के लिए उन्होंने कभी नहीं सोचा.

अपनी कुर्सी बचाने के लिए झूठ बोलते हैं भाजपा नेता

श्री खरगे कहा कि मोदी सिर्फ भाषण में स्लोगन देते है. बंटेंगे तो कटेंगे. किसको काटना और किसको बांटना है, यह नहीं बताते. वह केवल वोट पोलराइज करने के लिए ऐसी बात बोल रहे हैं. प्रधानमंत्री को बताना चाहिए कि जीएसटी का कितना पैसा झारखंड को दिया गया है. 1.36 लाख करोड़ झारखंड को कब देंगे. श्री खरगे ने कहा कि भाजपा नेता सिर्फ अपनी कुर्सी बचाने के लिए झूठ बोलते हैं. झारखंड में 1.75 लाख किसानों का ऋण माफ हुआ है. हर महीने लोगों को पेंशन दी जा रही है. ओबीसी आरक्षण 27 प्रतिशत और दलितों को 12 प्रतिशत आरक्षण देने का प्रण लिया है. विधानसभा से पारित कर संकल्पों को राज्यपाल को भेजा गया. लेकिन, हमारे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सवाल पूछने पर भी इस पर कार्रवाई नहीं होती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version