पीजी दर्शनशास्त्र विभाग में गीता का दर्शन पर व्याख्यान
रांची विवि अंतर्गत स्नातकोत्तर दर्शनशास्त्र विभाग में गुरुवार को श्रीमद् भगवत गीता का दर्शन विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया.
रांची. रांची विवि अंतर्गत स्नातकोत्तर दर्शनशास्त्र विभाग में गुरुवार को श्रीमद् भगवत गीता का दर्शन विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया. इस अवसर पर अक्षय पात्र फाउंडेशन रायपुर के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रभु एचजी भोमपद दास ने कहा कि गीता सभी मानवों का आधार व स्वरूप है. उन्होंने विद्यार्थियों व शिक्षकों को गीता का अध्ययन करने के लिए प्रेरित किया. इससे पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ पुष्पा सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया. डॉ अजय कुमार सिंह ने संचालन किया. डॉ शांत्वना शरण ने विषय प्रवेश कराया. इस अवसर पर डॉ उषा किरण, डॉ सबीता मिश्रा, डॉ हेमेंद्र कुमार भगत, डॉ अशोक सिंह, डॉ गीता सिंह, डॉ आरती मोदक, डॉ आभा झा, देवाशीष, मलखान मुंडा, अंकिता कुमारी, डॉ सुधीर, राजकुमार वर्मा आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है