Ranchi News : जगन्नाथपुर बस्ती में विधिक जागरूकता शिविर
बाल विवाह, बाल श्रम, डायन प्रथा की रोकथाम की जानकारी दी
रांची. झालसा के निर्देश पर 90 दिवसीय जागरूकता और आउट रिच कैंपेन (सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाकों में अभियान) के तहत डालसा ने जगन्नाथपुर बस्ती में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया. इस दौरान सहायक एलएडीसी शिवानी सिंह ने असंगठित क्षेत्र के मजदूर के निबंधन के संबंध में जानकारी दी और निबंधन करने के बाद मिलने वाले लाभ के बारे में बताया. साथ ही नालसा द्वारा बाल विवाह, बाल श्रम, डायन प्रथा आदि की रोकथाम और उन्मूलन के बारे में बस्ती वालों को बताया. इस डालसा से मिलने वाले नि:शुल्क विधिक सहायता के संबंध में जानकारी दी गयी. कार्यक्रम में पीएलबी पिंकू कुमारी, संगीता देवी, सूरज मुंडा और अरविंद कुमार उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है