विधिक जागरूकता अभियान डोर-टू-डोर चलाया
नगड़ी प्रखंड के बसिला गांव में मंगलवार को विधिक जागरूकता शिविर सह डोर-टू-डोर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
प्रतिनिधि, पिस्कानगड़ी : नगड़ी प्रखंड के बसिला गांव में मंगलवार को विधिक जागरूकता शिविर सह डोर-टू-डोर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. एलएडीसीएस अधिवक्ता राजेश कुमार सिन्हा ने बाल-विवाह, दहेज प्रथा, डायन-बिसाही, कन्या भ्रूण हत्या आदि विषयों के संबंध में न्याय प्राप्त करने की जानकारी दी. उन्होंने नालसा 10 स्कीम के बारे में भी बताया. जिला विधिक सेवा प्राधिकार रांची से विधिक सेवा प्राप्त करने के विषय में ग्रामीणों को अवगत कराया. नशा उन्मूलन को लेकर कहा कि नशा से धन की बर्बादी के साथ ही शारीरिक और मानसिक कमजोरी होती है. डायन-बिसाही को लेकर कहा कि किसी भी महिला को डायन कहना और उसे प्रताड़ित करना कानूनन अपराध है. इसमें सजा का भी प्रावधान है. उन्होंने लोक अदालत और विशेष मध्यस्थता अभियान व राष्ट्रीय लोक अदालत की जानकारी दी. फुलेश्वरी देवी ने आदिवासियों के अधिकार, मानवता, कर्तव्य, तृप्ति, सामाजिक सुरक्षा आदि विषयों की जानकारी दी. पीएलवी उमेश यादव ने लोगों को सरकार के लाभकारी योजना यथा वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन व जॉब कार्ड की जानकारी दी. वहीं रिना लिंडा ने प्रधानमंत्री आवास योजना तथा सुकन्या योजना के बारे में बताया. मौके पर डालसा के पीएलवी द्वारा आगामी 14 दिसंबर को आयोजित होनेवाले राष्ट्रीय लोक अदालत की भी जानकारी दी..
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है