रांची. डालसा की ओर से रविवार को जिला के 18 ब्लॉक में कानूनी सेवा सह सशक्तीकरण शिविर का आयोजन किया गया. ओरमांझी ब्लॉक में शिविर का उदघाटन करते हुए अपर न्यायायुक्त सह विशेष न्यायाधीश (एफटीसी) मिथलेश कुमार ने कहा कि कानूनी सेवा सह सशक्तीकरण शिविर जरूरतमंदों को लाभ पहुंचाने की कड़ी है. इस शिविर का आयोजन ओरमांझी, अनगड़ा, बेड़ो, बुंडू, बुढ़मू, इटकी, कांके, खलारी, मांडर, नगड़ी, नामकुम, राहे, रातू, सोनाहातू, चान्हो एवं तमाड़ ब्लॉक में भी किया गया. शिविर में लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण किया गया. कार्यक्रम झालसा के कार्यपालक अध्यक्ष सुजीत नारायण के निर्देश पर हुआ.
जिला के लगभग 75 हजार लाभार्थी हुए लाभान्वित
18 ब्लॉक में आयोजित शिविर में लगभग 75 हजार लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण किया गया. मौके पर डालसा सचिव कमलेश बेहरा ने कहा कि विभिन्न योजनाओं का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से सशक्तीकरण शिविर का आयोजन किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है