कल से शुरू होगा रांची में लीजेंड लीग, क्रिस गेल समेत कई दिग्गज खेलते दिखेंगे, ऐसे कर करें टिकटों की बुकिंग

तीसरा मैच 21 नवंबर को सदर्न सुपरस्टार्स और अरबनराइजर्स हैदराबाद के बीच होगा. चौथे मैच में 22 नवंबर को भिलवाड़ा किंग्स और गुजरात जायंट्स भिड़ेंगे, जबकि पांचवां मैच 23 नवंबर को खेला जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | November 17, 2023 9:25 AM

रांची : जेएससीए स्टेडियम रांची में शनिवार 18 नवंबर से लीजेंड क्रिकेट लीग (एलएलसी) शुरू होगी. लीग में पूर्व राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हिस्सा ले रहे हैं. रांची में लीग के कुल पांच मैच खेले जायेंगे. 18 नवंबर को शाम 6.30 बजे से पहले मैच में भिलवाड़ा किंग्स की भिड़ंत इंडिया कैपिटल्स से होगी. दूसरा मैच 20 नवंबर को खेला जायेगा.

इसमें मणिपाल टाइगर्स और गुजरात जायंट्स आमने-सामने होंगे. तीसरा मैच 21 नवंबर को सदर्न सुपरस्टार्स और अरबनराइजर्स हैदराबाद के बीच होगा. चौथे मैच में 22 नवंबर को भिलवाड़ा किंग्स और गुजरात जायंट्स भिड़ेंगे, जबकि पांचवां मैच 23 नवंबर को खेला जायेगा. इसमें इंडिया कैपिटल्स और अरबनाइजर्स हैदराबाद की टीमें आमने-सामने होंगी. यह मुकाबला शाम तीन बजे से खेला जायेगा. इसके अलावा शुरू के चार मैच शाम 6.30 बजे से शुरू होंगे.

Also Read: विराट कोहली को इस विदेशी कप्तान ने बताया ‘लीजेंड’, एमएस धोनी के बारे में कही ये बात
ये सितारे खेलते दिखेंगे

गौतम गंभीर, सुरेश रैना, क्रिस गेल, इरफान पठान, हरभजन सिंह, जैक कैलिस, मार्टिन गुप्टिल, शेन वाटसन समेत अन्य क्रिकेटर खेलते दिखेंगे.

18 नवंबर भिलवाड़ा किंग्स-इंडिया कैपिटल्स

20 नवंबर मणिपाल टाइगर्स-गुजरात जायंट्स

21 नवंबर सदर्न सुपरस्टार्स-अरबनराइजर्स हैदराबाद

22 नवंबर भिलवाड़ा किंग्स-गुजरात जायंट्स

23 नवंबर इंडिया कैपिटल्स-अरबनाइजर्स हैदराबाद

यहां करें टिकट बुक

जेएससीए अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम रांची में होनेवाले मैचों के लिए टिकटों की बिक्री शुरू हो गयी है. दर्शकों के लिए दो तरह के टिकट उपलब्ध होंगे. हिल एरिया के टिकटों के मूल्य 299 रुपये है, जबकि स्टेडियम के विंग ए, बी, सी और डी के अपर और लोअर टियर के टिकटों के मूल्य 499 रुपये के होंगे. दर्शक पेटीएम और पेटीएम इनसाइडर पर जाकर ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं. इसके अलावा जेएससीए स्टेडियम के बॉक्स ऑफिस से भी टिकट खरीदे जा सकेंगे.

Next Article

Exit mobile version