Loading election data...

आइटीआइ, बजरा, ललगुटवा, दलादली : घरों से कम निकले आम शहरी मतदाता, पर असमर्थ कुष्ठ रोगियों ने किया मतदान

करीब 50 की संख्या में कुष्ठ रोगी मतदान के लिए बजरा मिडिल स्कूल पहुंचे. इनमें से 10-12 तो चलने में असमर्थ थे. फिर भी उन्हें गाड़ी से लाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 14, 2024 1:05 AM
an image

रांची.

जहां आम शहरी लोग कम संख्या में मतदान करने के लिए घरों से निकले, वहां शारीरिक रूप से अक्षम कुष्ठ रोगियों ने बढ़-चढ़ कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. करीब 50 की संख्या में कुष्ठ रोगी मतदान के लिए बजरा मिडिल स्कूल पहुंचे. इनमें से 10-12 तो चलने में असमर्थ थे. फिर भी उन्हें गाड़ी से लाया गया. सारे कुष्ठ रोगियों को राधा रानी मिशन हॉस्पिटल से लाया गया था. इस स्कूल में बने नौ मतदान केंद्रों में बड़ी संख्या में वृद्ध व चलने-फिरने से अक्षम लोग मतदान करने पहुंचे थे. वृद्ध गोइंदा उरांव को हेहल से उनके परिजन बाइक से लेकर मतदान केंद्र पहुंचे थे. वहीं, ललगुटुवा राजकीयकृत विद्यालय व करमटोली विद्यालय (दलादली) में सुबह से ही मतदाताओं की लाइन लगी रही. करीब 11 बजे करमटोली स्कूल में मतदाताओं की संख्या न के बराबर दिखी. वहीं ललगुटुवा स्कूल व बजरा में मतदाताओं में उत्साह दिखा. यहां आइजी अखिलेश झा व उनकी पत्नी सहित कई वीआइपी वोट देने पहुंचे. यहां लंबी लाइन लगी रही. बड़ी संख्या में महिलाएं वोट करने पहुंची.

हर बार वोट देते हैं सोमरा

सोमरा लोहरा हर बार वोट करने पहुंचते हैं. अपने मताधिकार का प्रयोग करने से वह नहीं चूकते हैं. उनका कहना है कि वह खुद तो वोट देते ही हैं, परिवारवालों व परिचितों को भी वोट देने के लिए प्रेरित करते हैं. उनका कहना है कि वोट देकर अपनी पसंद का सरकार बनाना बहुत ही जरूरी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version