Tourism: चलिए राष्ट्रपति भवन की सैर पर

राष्ट्रपति भवन की सैर करने के कई तरीके हैं. पहला तरीका तो वही बरसों पुराना है, जब फरवरी-मार्च में राष्ट्रपति भवन का मुगल गार्डन खुलता है, तो आम नागरिक वहां जा सकते हैं. लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि कोई भी भारतीय या विदेशी मामूली शुल्क देकर राष्ट्रपति भवन के अंदर भी घूमने के लिए जा सकता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2022 12:50 PM
an image

दीपक दुआ

समीक्षक-टिप्पणीकार

राष्ट्रपति भवन- हमारे देश के प्रथम नागरिक यानी हमारे राष्ट्रपति का सरकारी निवास. दिल्ली के रायसीना हिल पर स्थित यह भव्य भवन हमेशा से सभी भारतीयों को लुभाता रहा है. यह भवन, जिसमें 340 कमरें हैं, 1950 तक वाइसराय हाऊस के नाम से जाना जाता था और तब तक इसमें भारत के गवर्नर जनरल रहा करते थे. दुनिया के किसी भी राष्ट्राध्यक्ष के आवास से बड़े इस भवन को बाहर से देखना भी एक अद्भुत अनुभव है. और, यदि आपको इसके अंदर जाने और घूमने का मौका मिल जाए, तो क्या आप यह मौका पाना नहीं चाहेंगे?

राष्ट्रपति भवन की सैर करने के हैं कई तरीके

राष्ट्रपति भवन की सैर करने के कई तरीके हैं. पहला तरीका तो वही बरसों पुराना है, जब फरवरी-मार्च में राष्ट्रपति भवन का मुगल गार्डन खुलता है, तो आम नागरिक वहां जा सकते हैं. इसे ‘उद्यानोत्सव’ के नाम से जाना जाता है. इस सैर में मुगल गार्डन, आयताकार बाग, गोलाकार बाग, हर्बल गार्डन, म्यूजिकल गार्डन आदि की सैर की जाती है. लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि कोई भी भारतीय या विदेशी मामूली शुल्क देकर राष्ट्रपति भवन के अंदर भी घूमने के लिए जा सकता है. राष्ट्रपति भवन के अंदर की सैर भी दो तरीकों से की जा सकती है. इनमें से पहले टूर को सर्किट एक कहा जाता है, जो सिर्फ शनिवार व रविवार को आयोजित किया जाता है. लेकिन इन दो दिनों में यदि कोई सरकारी छुट्टी पड़ जाए, तो उस दिन यह टूर नहीं होता है. इन दो दिनों में एक-एक घंटे के तीन टाइम स्लॉट- सुबह साढ़े दस बजे से साढ़े ग्यारह, दोपहर साढ़े बारह से डेढ़ और ढाई से साढ़े तीन बजे तक- होते हैं. प्रत्येक स्लॉट में सिर्फ 25 लोगों की ही बुकिंग की जाती है. इसके लिए आपको राष्ट्रपति भवन की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होता है, जिसमें प्रति व्यक्ति सिर्फ 50 रुपये ऑनलाइन शुल्क लिया जाता है. आठ साल तक की उम्र के बच्चों के लिए कोई फीस नहीं है. बुकिंग करवाने से पहले वेबसाइट पर दिये हुए निर्देशों को गौर से पढ़ लेना चाहिए.

गाइड राष्ट्रपति भवन की करवाते हैं सैर

राष्ट्रपति भवन पहुंचने पर सबसे पहले आपके पहचान-पत्र देखने और सुरक्षा जांच के बाद रिसेप्शन पर सब लोगों की फोटो खींची जाती है. उसके बाद करीब 25 लोगों के एक ग्रुप को वहां मौजूद गाइड राष्ट्रपति भवन की सैर करवाते हैं. इस टूर के दौरान मुख्य भवन, प्रांगण, रिसेप्शन, नवाचार, लटियंस सीढ़ियों, चिल्ड्रन गैलरी, मार्बल हॉल, किचेन म्यूजियम, गिफ्ट म्यूजियम, दरबार हॉल, बैंक्वेट हॉल, ड्राईंग रूम, अशोक हॉल, राष्ट्रपति की लाइब्रेरी, बुद्ध प्रतिमा जैसी जगहों की सैर करवायी जाती है. टूर के अंत में मुगल गार्डन के एक हिस्से में स्थित आरोग्य वन की भी थोड़ी-सी सैर करवायी जाती है. सर्किट दो के टूर में राष्ट्रपति भवन के संग्रहालय की सैर होती है.

सोमवार और सरकारी छुट्टियों को छोड़कर साल भर टूर

यह टूर प्रत्येक सोमवार और सरकारी छुट्टियों को छोड़कर साल भर आयोजित किया जाता है. इस टूर में डेढ़-डेढ़ घंटे के चार टाइम स्लॉट- सुबह साढ़े नौ बजे से ग्यारह, साढ़े ग्यारह से एक, दोपहर डेढ़ बजे से तीन और साढ़े तीन से पांच बजे तक- होते हैं. प्रत्येक स्लॉट में सिर्फ 50 लोगों की ही बुकिंग की जाती है. इसके लिए भी आपको राष्ट्रपति भवन की वेबसाइट पर जाकर 50 रुपये ऑनलाइन शुल्क देकर रजिस्ट्रेशन करवाना होता है. इस टूर के दौरान गाइड राष्ट्रपति भवन के अंदर स्थित एक क्लॉक टॉवर और म्यूजियम की सैर करवाते हैं. इतिहास जानने और ऐतिहासिक धरोहरों को देखने के शौकीनों को यह टूर काफी रास आ सकता है.

मुफ्त में देख सकते हैं चेंज ऑफ गार्ड समारोह

राष्ट्रपति भवन को अंदर से देखने के अलावा वहां हर शनिवार सुबह आठ से नौ बजे तक होने वाले ‘चेंज ऑफ गार्ड समारोह’ को मुफ्त में देखा जा सकता है. यदि शनिवार को सरकारी छुट्टी न हो, तो इस दिन सुबह राष्ट्रपति भवन के बाहर जयपुर कॉलम स्थित क्षेत्र में राष्ट्रपति के अंगरक्षकों की एक टुकड़ी अपना कार्यभार दूसरी टुकड़ी को सौंपती है. इस समारोह को देखने के लिए भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन जरूरी है, लेकिन इसके लिए कोई फीस नहीं ली जाती, बस आगंतुकों के पास कोई पहचान पत्र अवश्य होना चाहिए. राष्ट्रपति भवन में पार्किंग की मुफ्त सुविधा उपलब्ध है. केंद्रीय सचिवालय या उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन से पैदल भी यहां तक पहुंचा जा सकता है. यहां चाय-कॉफी की एक दुकान के अलावा अन्य दो दुकानों से की-रिंग, टी-शर्ट, घड़ियां, किताबें, टोपी जैसी चीजें भी यादगार के तौर पर खरीदी जा सकती हैं.

Exit mobile version