नहीं मिला 69 शिक्षकों का पीएचडी इंक्रीमेंट देने संबंधी पत्र : रूटा
रूटा ने बैठक कर जताया क्षोभ, फिर मिलेंगे निदेशक से
रांची. रांची यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन (रूटा) ने उच्च व तकनीकी शिक्षा निदेशालय द्वारा अब तक विवि को 69 शिक्षकों के पीएचडी इंक्रीमेंट देने से संबंधित पत्र नहीं मिला. जबकि निदेशक ने 29 अप्रैल 2024 को ही रूटा को आश्वासन दिया था कि दो दिन के भीतर विवि को पत्र भेज दिया जायेगा. सोमवार को मारवाड़ी कॉलेज परिसर में रूटा की बैठक में इस पर क्षोभ व्यक्त किया गया. रूटा अध्यक्ष डॉ उमेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में निर्णय लिया गया कि इसे लेकर रूटा के पदाधिकारी पुन: उच्च शिक्षा निदेशक से मिलेंगे तथा त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करायेंगे. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि शिक्षकों की अन्य समस्याओं को लेकर चरणबद्ध तरीके से योजना बना कर विवि, जेपीएससी, उच्च शिक्षा विभाग तथा राजभवन में मजबूती से पक्ष रखा जायेगा. आज की बैठक में संयोजक डॉ कंजीव लोचन, उपाध्यक्ष डॉ आनंद कुमार ठाकुर, महासचिव डॉ सीमा प्रसाद, सचिव डॉ विनिता रानी एक्का, कोषाध्यक्ष डॉ अवध बिहार महतो, डॉ पीआर लाहा, डॉ अनुजा विवेक, डॉ राहुल आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है