ईसाई परिवार पर हमले के मामले में हजारीबाग डीसी को पत्र लिखा
झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग ने हजारीबाग में ईस्टर के मौके पर ईसाई परिवार के ऊपर हमले के मामले में संज्ञान लिया है.
रांची. झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग ने हजारीबाग में ईस्टर के मौके पर ईसाई परिवार के ऊपर हमले के मामले में संज्ञान लिया है. आयोग के उपाध्यक्ष शमशेर आलम ने हजारीबाग डीसी को पत्र लिखकर मामले की जांच कराने और इसकी रिपोर्ट आयोग को भेजने के लिए कहा है. इस मामले में हजारीबाग के मरियमटोली होमगार्ड चौक के पास रहनेवाली प्रभा बेर्नादेत खलखो ने हजारीबाग में पुलिस के पास और आयोग को शिकायत की थी. शिकायत में कहा गया है कि 30 मार्च की रात पड़ोस में रहनेवाले राजू करमाली, रोशन करमाली सहित अन्य लोगों ने घर में घुसकर दुर्वव्यवहार किया. प्रभा बेर्नादेत और उसके परिवारवालों के साथ मारपीट की गयी और ईस्टर पर्व मनाने को लेकर अभद्र टिप्पिणयां की गयीं. जान से मारने की धमकी भी दी गयी. इस मामले में पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करने पर अल्पसंख्यक आयोग को पत्र लिखा गया है. मामले में ऑल इंडिया क्रिश्चियन माइनॉरिटी फ्रंट ने भी चिंता जतायी है और हजारीबाग पुलिस से दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है.