Ranchi crime news : बिल्डर से पीएलएफआइ के नाम पर मांगी एक करोड़ की लेवी

अरगोड़ा थाना क्षेत्र निवासी बिल्डर निशीथ केसरी से पीएलएफआइ उग्रवादी के नाम पर एक करोड़ रुपये लेवी मांगी गयी है. ऐसा नहीं करने पर जान मारने की धमकी दी गयी है. लेवी की यह रकम उनके मोबाइल पर व्हाट्सऐप के जरिये पत्र भेज कर मांगी गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 8, 2024 12:57 AM

वरीय संवाददाता (रांची). अरगोड़ा थाना क्षेत्र निवासी बिल्डर निशीथ केसरी से पीएलएफआइ उग्रवादी के नाम पर एक करोड़ रुपये लेवी मांगी गयी है. ऐसा नहीं करने पर जान मारने की धमकी दी गयी है. लेवी की यह रकम उनके मोबाइल पर व्हाट्सऐप के जरिये पत्र भेज कर मांगी गयी है. मामले को लेकर उन्होंने मोबाइल नंबर धारक अज्ञात के खिलाफ अरगोड़ा थाना में केस दर्ज कराया है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस तकनीकी शाखा की मदद से मोबाइल नंबर का सीडीआर हासिल करने का प्रयास कर रही है.

तीन अगस्त को मिला था पत्र

बिल्डर निशीथ कुमार केसरी ने पुलिस को बताया कि तीन अगस्त को उनके मोबाइल नंबर पर एक अज्ञात मोबाइल नंबर धारक ने व्हाट्सऐप पर पत्र भेजा था. पत्र मे लिखा था कि एक सप्ताह में एक करोड़ रुपये लेवी का भुगतान कर दिया जाये, अन्यथा अंजाम बुरा होगा. साथ ही मिलने और लेवी की रकम का भुगतान नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दी गयी है. घटना के बाद बिल्डर निशीथ केशरी ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है. उनके द्वारा दो सुरक्षागार्ड की मांग अपने निजी खर्च पर की गयी है. उनके द्वारा मामले की जानकारी डीजीपी अनुराग गुप्ता को दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version