23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उम्र कैद की सजा काट रहे 27 कैदी रिहा, नक्सली प्रमोद मिश्रा को रिमांड पर लेगी एनआईए, पढ़िए झारखंड की खास खबरें

झारखंड सरकार बिना शर्त कुड़मी आंदोलनकारियों को रिहा करे. यदि आंदोलनकारियों को बिना शर्त रिहा नहीं किया जाता है तो 26 सितंबर को झारखंड के मुख्य सचिव से होने वाली वार्ता में कुरमी/कुड़मी समाज के प्रतिनिधि शामिल नहीं होंगे और प्रत्येक प्रखंड मुख्यालय में सरकार का पुतला दहन किया जाएगा.

रांची: माओवादियों के पोलित ब्यूरो सदस्य नक्सली प्रमोद मिश्रा को सोमवार को रांची लाया जा सकता है. उसे एनआईए रिमांड पर लेकर पूछताछ करनेवाली है. प्रमोद मिश्रा को रिमांड पर लेने के लिए रांची स्थित एनआइए मुख्यालय ने एनआइए की विशेष अदालत एमके वर्मा के कोर्ट में आवेदन दिया था. अदालत ने उसे 25 सितंबर तक रांची लाने का आदेश दिया था. प्रमोद मिश्रा की गिरफ्तारी गया-औरंगबाद सीमा से 10 अगस्त को हुई थी. उसके बाद वह गया जेल में था. एनआइए पटना ने उसे रिमांड पर लिया और पूछताछ के बाद उसे पटना के बेऊर जेल भेज दिया. बेऊर जेल से उसे रांची लाया जा सकता है.

रेल टेका आंदोलनकारियों को बिना शर्त रिहा करे सरकार-शीतल ओहदार

रांची में टोटेमिक कुरमी/ कुड़मी विकास मोर्चा द्वारा संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया. संवाददाताओं को सम्बोधित करते हुए टोटेमिक कुरमी/ कुड़मी समाज के अगुआ शीतल ओहदार ने कहा कि 20 सितंबर को झारखंड में मुरी, गोमो, नीमडीह और मनोहरपुर में कुरमी/ कुड़मी जनजाति को अनुसूचित जनजाति की सूची में सुचीबद्ध करने तथा कुड़माली भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर रेल टेका आंदोलन किया गया था. यह आंदोलन शांतिपूर्वक और संवैधानिक तरीके से पूर्व घोषित था. राज्य सरकार द्वारा निर्दोष आंदोनकारीयों पर बर्बरतापूर्ण लाठी चार्ज किया गया और 36 निर्दोषों को नामजद अभियुक्त बनाया गया. अब तक 19 लोगों को जेल में डाल दिया गया है. आंदोलन को दबाने के लिए मनोहरपुर घाघरा स्टेशन में रात के अंधेरे में आंदोलनरत युवाओं और महिलाओं पर लाठीचार्ज करना और निर्दोष आंदोनकारीयों को कई आपराधिक धारा लगाकर गिरफ्तार करने की घटना को कुड़मी समाज घोर निंदा करता है. झारखंड सरकार बिना शर्त आंदोलनकारियों को रिहा करे. यदि आंदोलनकारियों को बिना शर्त रिहा नहीं किया जाता है तो 26 सितंबर को झारखंड के मुख्य सचिव से होने वाली वार्ता में कुरमी/कुड़मी समाज के प्रतिनिधि शामिल नहीं होंगे और प्रत्येक प्रखंड मुख्यालय में सरकार का पुतला दहन किया जाएगा तथा मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जाएगा. इस संवाददाता सम्मेलन में मुख्य रूप से रामपोदो महतो, सखीचंद महतो, सुषमा देवी, दानिसिंह महतो, सोनालाल महतो रावंती देवी, रबिता देवी शामिल हुए.

Also Read: PHOTOS: रांची-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस का पीएम मोदी ने किया शुभारंभ, क्या बोले राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन?

उम्र कैद की सजा काट रहे 27 कैदी हुए रिहा, सात हैं होटवार जेल के कैदी

रांची: राज्य सजा पुनरीक्षण पर्षद की बैठक में राज्य भर के जेलों में उम्र कैद की सजा काट रहे 27 कैदियों को रिहा करने की अनुशंसा की गयी थी. इसके आधार पर 27 कैदियों को विभिन्न जेलों से रिहा कर दिया गया. इनमें बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा, होटवार के सात, लोकनायक जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा, हजारीबाग के 12 व केंद्रीय कारा, घाघीडीह जमेशदपुर के आठ कैदी शामिल हैं. बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा से जिन सात कैदियों को रिहा किया गया, उनमें रांची के ओरमांझी, सदमा कठहल टोला निवासी अघनु मुंडा (61), पश्मिम सिंहभूम के टोकलो, जगदासाइ निवासी जेनो तांती उर्फ रोजे तांती उर्फ मंगला (38) तथा डोबा हेम्ब्रोम (53), सिमडेगा के बेलगढ़ निवासी फिरु कच्छप (67), ठेठई टांगर, पंडरी पानी, टांगर टोली निवासी मनोज मांझी (40), कामतारा, डीपा टोली निवासी प्रबल किंडो (35), लोहरदगा के भंडरा, भीठा निवासी रूपचंद उरांव (55) शामिल हैं. सभी कैदियों को उनके धर्म के अनुसार प्रतीक चिह्न, धार्मिक पुस्तक व उनकी जमा-पुंजी का पासबुक देकर जेल से विदाई दी गयी. जेल अधीक्षक हामिद अख्तर व जेलर मो नसीम अहमद ने रिहा होनेवाले सभी कैदियों को बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.

Also Read: पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस पहुंची जसीडीह, MP निशिकांत दुबे बोले, संताल परगना को मिली पहली वंदे भारत ट्रेन

मंत्री के वायरल वीडियो की जांच डीजीपी खुद करें, बोले विधायक सरयू राय

रांची/जमशेदपुर. विधायक सरयू राय ने डीजीपी से स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के वायरल वीडियो के मामले में जांच अनुसंधान का पर्यवेक्षण स्वयं करने अथवा नामित किसी वरीय पुलिस अधिकारी से कराने की मांग की है. उन्होंने डीजीपी को इसे लेकर पत्र लिखा है. विधायक ने बताया है कि मामला जमशेदपुर निवासी एक मंत्री से जुड़ा है. संभावना है कि अनुसंधानकर्ता व साइबर थाना प्रभारी उनके प्रभाव में आ सकते हैं. इसलिए कांड का निष्पक्ष, दबाव रहित और विधिसम्मत अनुसंधान सुनिश्चित कराया जाये. पत्र में विधायक ने बताया है कि उन्हें यह पता चला है कि इस केस में उन्हें भी आरोपी बनाया गया है. लेकिन अब तक साइबर थाना की तरफ से न तो उन्हें कोई लिखित जानकारी दी गयी है और न ही कोर्ट में कोई रिपोर्ट जमा करायी गयी है. विधायक ने डीजीपी से मांग की है कि अनुसंधानकर्ता को यह निर्देश दिया जाये कि यदि कांड के अनुसंधान में उनका नाम आने का साक्ष्य मिल रहा है, तो संबंधित साक्ष्य को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाये. जिससे वह अपनी बात वहां रख सकें. विधायक ने बताया है कि उन्हें ऐसा लगता है कि राजनीतिक भावना से उन्हें इस मामले में आरोपी बनाने का प्रयास किया जा रहा है.

Also Read: गैंगस्टर प्रिंस खान की गिरफ्तारी, भूमाफिया और नक्सलवाद के खात्मे पर क्या बोले झारखंड के DGP अजय कुमार सिंह?

रांची के अनगड़ा में टाटा स्काई के नाम पर एक लाख की साइबर ठगी

अनगड़ा, जीतेंद्र: रांची जिले के बरवादाग निवासी रौशन लोहरा (पिता भीष्मा लोहरा) से शनिवार को एक लाख रुपये की साइबर ठगी की गयी. रौशन लोहरा वर्तमान में हेसल में रहता है. इस मामले में रविवार को रौशन लोहरा ने अनगड़ा थाने व साइबर थाना रांची में इसकी शिकायत की है. बताया जाता है कि शनिवार को भीष्मा लोहरा ने अपने बंद टाटा स्काई चैनल को चालू कराने के लिए कस्टमर केयर में बात की. इसके बाद से कस्टमर केयर के नाम से एक व्यक्ति ने फोनकर होप डिस्क एप डाउनलोड करने को कहा. जैसे ही रौशन ने होप डिस्क को डाउनलोड किया मोबाइल हैंग कर गया. साइगर ठगों के नियंत्रण में मोबाइल आ गया. इसके बाद रौशन के पीएनबी बैंक के खाते में जमा 99,201 रुपये की निकासी कर ली गयी.

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा आज 81.92 किमी लंबी नौ सड़कों का करेंगे जीर्णोद्धार

खरसावां, शचिंद्र कुमार दाश: प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत खरसावां विधानसभा क्षेत्र की 9 सड़कों का सुदृढ़ीकरण कार्य किया जायेगा. सोमवार को केंद्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद अर्जुन मुंडा इन सड़कों के सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास करेंगे. इस दौरान स्थानीय विधायक दशरथ गागराई भी मौजूद रहेंगे. इस योजना के तहत खरसावां विधानसभा क्षेत्र की जर्जर 81.92 किमी सड़कों का जीर्णोद्धार किया जायेगा. इन सड़कों के जीर्णोद्धार होने से क्षेत्र की बड़ी आबादी को आवागमन में सुविधा होगी. वर्ष 2000 में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का शुभारंभ किया गया था. इस योजना के जरिए सभी छोटे एवं बड़े गांवों की सड़कों को शहरों की पक्की सड़कों से जोड़ा जाता है. इससे इन गांवों की कनेक्टीविटी बढ़ती है. 25 सितंबर की सुबह 11.30 बजे कुचाई के चाटूहासा में 6.2 किमी लंबी चाटूसाहा से जेंकारु व 14 किमी लंबी कुचाई से कुडिंयामार्चा, रेगाडीह चाकड़ी होते हुए चिरुडीह तक सड़क का शिलान्यास किया जायेगा. इसके साथ अन्य सड़कों का जीर्णोद्धार किया जाएगा.

झामुमो की बैठक में सरकार की योजनाओं को गांव-गांव तक पहुंचाने का निर्देश

रांची : झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के रांची के हरमू स्थित केंद्रीय कार्यालय (कैम्प) में बैठक हुई. पार्टी के केंद्रीय महासचिव विनोद कुमार पाण्डेय ने इसकी अध्यक्षता की. झारखंड के पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम एवं सरायकेला-खरसावां जिला समिति की विस्तारित बैठक में संगठन की मजबूती पर चर्चा की गयी. इस दौरान समिति द्वारा किए जा रहे कार्यों का आकलन किया गया. पदाधिकारियों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का निर्देश दिया गया, ताकि अधिक से अधिक लोगों को योजनाओं का लाभ मिल सके. 27 सितंबर को बोकारो एवं गिरिडीह जिला समिति की विस्तारित बैठक रांची में होगी.

गुमला के भरनो में सड़क हादसा, दो की मौत, चार घायल

गुमला: गुमला: गुमला जिला अंतर्गत भरनो प्रखंड के चट्टी रोड महुवाटोली के पास शाम 5 बजे ऑटो व बाइक में जोरदार टक्कर हुई. जिससे ऑटो पलट गया. दुर्घटना में बाइक सवार करंजटोली गांव निवासी मोहन उरांव (28 वर्ष) व ऑटो में सवार सिलाफारी गांव निवासी 65 वर्षीय भोदो साहू की मौत हो गयी, जबकि ऑटो में सवार तीन महिलाएं व बाइक में सवार एक अन्य युवक घायल हैं. सभी घायलों को भरनो के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां इनका इलाज चल रहा है.

प्रकृति पर्व करमा आज

रांची/देवघर/हजारीबाग: प्रकृति पर्व करमा सोमवार को धूमधाम से मनाया जायेगा. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. बहनें अपने भाई के लिए दिनभर व्रत रखकर करम देव की पूजा-अर्चना करेंगी तथा अपने भाई की सुख-समृद्धि की कामना करेंगी. इस दौरान बहनें पूजा के दौरान करम-धरम की कथा का श्रवण करेंगी. पूजा के बाद रात में नृत्य-संगीत का दौर चलेगा. मंगलवार की सुबह में करम देव का विधिवत विसर्जन किया जायेगा. आपको बता दें कि कोरोना संक्रमण के कारण दो साल तक सादे समारोह में करमा पूजा मनाया गया. महिलाएं बताती हैं कि करमा पूजा एकता और भाइचारा के साथ जीवन जीने की सीख देता है. करम-धरम की कथा में सामूहिकता का पाठ विद्यामान है. सभी वर्गों को मिलजुल कर अपनी-अपनी तरक्की का संदेश देता है.

बहन-भाई के पवित्र रिश्ते का पर्व है करम

नामकुम, राजेश वर्मा: करमटांड़ बरगावां में करमा पूर्व संध्या समारोह आयोजित किया गया. पाहनों द्वारा करम पेड़ की पूजा की गई. मुख्य अतिथि खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने कहा कि करमा भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का पर्व है. बहनें अपने भाई की सुख समृद्धि एवं उसके लंबी आयु के लिए पूजा करती हैं. हमारे राज्य के पर्व त्यौहार हमें जल जंगल जमीन से जुड़े रहने का संदेश देते हैं. विधायक ने करमाटांड़ में विधायक मद चबूतरा निर्माण का शिलान्यास किया. उन्होंने क्षेत्र के पाहनों, धर्म अगूवा एवं महिलाओं को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. मांदर की थाप पर सभी ने पारंपरिक नृत्य किया. मौके पर विभिन्न पंचायतों के जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित थे.

रांची वीमेंस कॉलेज में करमा पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम

रांची: रांची विश्वविद्यालय अंतर्गत रांची वीमेंस कॉलेज में करमा पर्व की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में साइंस ब्लॉक एवं आर्ट्स ब्लॉक की शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं शामिल हुईं. यह कार्यक्रम जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा विभाग के द्वारा आयोजित किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ सुषमा दास गुरु, डॉ लिल्ली बनर्जी, डॉ पुष्पा सिंह, डॉ नन्दा बनर्जी, डॉ सीमा प्रसाद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. मांदर की थाप पर छात्र-छात्राएं भादो कर एकादशी करम गड़ाय रे.., करम-करम कहले संवारों.., आइजे तो आले करम..आदि नागपुरी गीत पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. इस मौके पर विभागाध्यक्ष करमी माझी, डॉ विजय सिंह गागराई, डॉ सविता मुंडा, डॉ मंजुला कुमारी, डॉ रितु घासी, कंचन वर्णवाल, शैलजाबला बरवार, जयंती कुमारी, रीता कुमारी, डॉ इंदिरा बिरूवा, सोनी कुमारी, डॉ सिलमनी बढ़ायऊद के साथ कॉलेज की छात्राएं मौजूद थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें