Ranchi News : हत्या मामले में छह दोषियों को आजीवन कारावास

12 हजार रुपये के विवाद को लेकर हुई थी हत्या

By Prabhat Khabar News Desk | December 22, 2024 12:30 AM

रांची़ अपर न्यायायुक्त की अदालत ने मोती नायक नामक युवक की हत्या के मामले में दोषी छह आरोपी युवकों मानक करमाली, बीरबल लोहरा, रवि लोहरा, शिवलाल लोहरा, छतीश्वर लोहरा उर्फ मटलू व बसंत लोहरा को आजीवन कारावास की सजा सुनायी है. हत्या की यह घटना 12 हजार रुपये के विवाद को लेकर सितंबर 2022 में हुई थी. मोती का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गयी थी. मृत युवक के पिता खुदील नायक ने घटना को लेकर 19 सितंबर 2022 को ठाकुरगांव थाना में केस दर्ज कराया था़ इसमें आरोप लगाया था कि त्रिपुरा के ईंट भट्ठे में काम पर ले जाने के लिए आरोपियों ने मोती नायक को एडवांस के तौर पर 12 हजार रुपये दिया था. वह काम पर जाने को तैयार नहीं हो रहा था. इससे नाराज आरोपियों ने मोती का अपहरण कर हत्या कर दी और शव को खेत में दफना दिया. बाद में आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने शव खेत से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version