रांची: पीएम आवास योजना शहरी के तहत बन रहे लाइट हाउस प्रोजेक्ट के तृतीय घटक के आवास का आंवटन शुक्रवार को ई-लॉटरी से किया गया. 46 आवेदकों की सूची मिली थी, जिसमें 42 आवास आंवटन के योग्य मिले. यह प्रक्रिया रांची नगर निगम के प्रशासक अमीत कुमार की अध्यक्षता में हुई. रांची नगर निगम के प्रशासक अमीत कुमार ने इस मौके पर कहा कि लाइट हाउस प्रोजेक्ट का कार्य लगभग 90 फीसदी पूर्ण हो चुका है. पीएम आवास योजना शहरी के तृतीय घटक लाइट हाउस प्रोजेक्ट के तहत वैसे लोगों को पक्का मकान दिया जा रहा है, जिनके पास पहले से पक्का मकान नहीं है. लॉटरी की प्रक्रिया को प्रावधान के मुताबिक संपन्न कराया गया. इस प्रोजेक्ट के तहत 1008 आवास का निर्माण हो रहा है.
लाइट हाउस प्रोजेक्ट का कार्य लगभग 90% पूर्ण
रांची नगर निगम के प्रशासक अमीत कुमार ने इस मौके पर कहा कि लाइट हाउस प्रोजेक्ट का कार्य लगभग 90 फीसदी पूर्ण हो चुका है. कार्य में गति लायी गयी है, ताकि लोगों को जल्द उनके सपनों का घर मिल सके. निगम का लक्ष्य सिर्फ आवास उपलब्ध कराना ही नहीं है, बल्कि इसके साथ ही सभी बुनियादी सुविधाएं मिले, इसे भी सुनिश्चित कराना है.
प्रोजेक्ट के बारे में दी गयी जानकारी
रांची नगर निगम के प्रशासक अमीत कुमार ने बताया कि पीएम आवास योजना शहरी के तृतीय घटक लाइट हाउस प्रोजेक्ट के तहत वैसे लोगों को पक्का मकान दिया जा रहा है, जिनके पास पहले से पक्का मकान नहीं है. लॉटरी की प्रक्रिया को प्रावधान के मुताबिक संपन्न कराया गया. इस अवसर पर प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी. मौके पर अपर प्रशासक कुंवर सिंह पाहन व सहायक प्रशासक शीतल कुमारी आदि मौजूद थे. बताया गया कि इस प्रोजेक्ट के तहत 1008 आवास का निर्माण हो रहा है. इसके पूर्व दो चरणों में लॉटरी से आवास का आवंटन हो चुका है.
Also Read: झारखंड: कांग्रेसी 27 फीसदी ओबीसी कोटा पर बढ़ेंगे आगे, जानिए बीपी मंडल की जयंती की खास बातें